जयपुर. राजधानी के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है. नगर निगम में इस बार बोर्ड की बजाए प्रशासक ने 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी करते हुए बजट प्रस्ताव तैयार किया है. जिसमें जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 2 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट तैयार किया गया है.
इस संबंध में निगम प्रशासक विजय पाल सिंह ने बताया कि नगर निगम का सालाना बजट फरवरी में बोर्ड द्वारा पास कर सरकार को भिजवाया जाता है. चूंकि इस बार अब तक बोर्ड का गठन नहीं हुआ है, ऐसे में प्रशासक होने के नाते उन्होंने जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज का बजट तैयार कर सरकार को भेजा है.
बजट में क्षेत्र और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नगर निगम के लिए करीब 1200 करोड़ जबकि हेरिटेज नगर निगम के लिए 800 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है.
बजट में मुख्य रूप से...
- सड़क पर 100 करोड़
- नालियों की मरम्मत पर 90 करोड़
- सीवरेज पर 50 करोड़
- उद्यान पर 25 करोड़
- देहलावास एसटीपी पर 50 करोड़
- रोड लाइट फेज वायर पर 30 करोड़
बता दें कि इस बजट की सभी मदों में ग्रेटर और हेरिटेज में 60:40 के अनुपात से खर्च किया जाएगा. बीते साल जयपुर नगर निगम का 1870 करोड़ का बजट पारित हुआ था और इस बार विकास को ध्यान में रखते हुए बजट बढ़ाकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.