जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना संकट में डॉक्टर, पुलिस समेत कई विभागों के कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री और संपर्क में आए हुए लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा जा रहा है. क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रहने वाले लोगों की सेवा कर नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इन स्वयंसेवकों का रविवार को सम्मान किया गया.
झालाना डूंगरी विकास महासंघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही विभिन्न इलाकों में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों को भोजन-राशन वितरण करने में भी योगदान दे रहे हैं. क्वॉरेंटाइन सैंटरो पर जाने से कई वॉलिंटियर डर रहे थे, ऐसे संकट में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने सेवाएं देकर कोरोना योद्धाओं की भूमिका अदा की है. ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है.
यह भी पढें- केंद्र के दिए गए पैसों से रेवड़ियां बांटने का काम कर रही राजस्थान सरकार: गजेंद्र सिंह शेखावत
सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन कमोद सिंह ने बताया कि जयपुर शहर में सिविल डिफेंस के 12 डिवीजन बनाए गए हैं. सभी डिवीजन में सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स कोरोना संकट के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जयपुर शहर के क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर जिला प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं. प्रशासन के साथ सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स दिन-रात काम कर रहे हैं.
सिविल डिफेंस के इन वॉलिंटियर्स का हुआ सम्मान
स्वयं सेवक अभिषेक कुमार, महेंद्र कुमार सेवदा, मालीराम जाट, विशाल सैनी, गौरव शर्मा, पवन कुमार चौधरी, दीनदयाल अग्रवाल, मुकेश चौधरी, राधेश्याम सैनी, शेखर शर्मा, मोतीलाल सैनी, नवल किशोर, मोहन कुमार खींची, फिरोज खान, सैफ अली खान, अभिषेक कुमार, तोसिफ मंसूरी, जावेद खान, दीपेंद्र पूनिया, करण सिंह तंवर, सौरव कुमावत, अर्जुन लाल जाट, सुनील कुमार शर्मा , राकेश नापित को 'कोरोना योद्धा सम्मान' देकर सम्मानित किया गया.