ETV Bharat / city

लड़ेंगे और जीतेंगेः जयपुर में कोरोना वार रूम स्थापित, 24 घंटे करेगा काम

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जयपुर के अभय कमांड सेंटर में कोरोना वार रूम बनाया गया है. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कोरोना वार रूम 24 घंटे काम करेगा. साथ ही कोरोना वार रूम में 3 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 3 सहायक पुलिस आयुक्त, तीन पुलिस निरीक्षक और 100 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. जो सभी कामों पर नजर रख सकेंगे.

जयपुर की खबर, corona war room jaipur
जयपुर में बनाया गया कोरोना वार रूम
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 12:25 PM IST

जयपुर. शहर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अभय कमांड सेंटर में 'कोरोना वार रूम' स्थापित किया गया है. कोरोना वार रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा. कोरोना वार रूम पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ चिकित्सा व्यवस्थाओं से समन्वय के साथ कार्य कर रहा है.

जयपुर में बनाया गया कोरोना वार रूम

कोरोना वार रूम में 3 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 3 सहायक पुलिस आयुक्त, तीन पुलिस निरीक्षक और 100 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. वार रूम से जयपुर शहर में कोरोना वायरस से सतर्कता और जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके साथ ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर बचाव कार्य किया जा रहा है.

वहीं, पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के लिए मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. जयपुर शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने पर संपूर्ण परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान कर्फ्यू क्षेत्र में पुलिस बल के अलावा बड़े स्तर पर 7 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 2 सहायक पुलिस आयुक्त, 64 पुलिस उप अधीक्षक 21 पुलिस निरीक्षक को तैनात किया गया है. पुलिस की ओर से लॉक डाउन और कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है.

पढ़ें- अब भूख मिटायेगा 'बीकानेर मॉडल', पूरे प्रदेश में होगा लागू

कर्फ्यू से प्रभावित संपूर्ण क्षेत्र में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. जयपुर शहर में लॉक डाउन की स्थिति और धारा 144 के प्रतिबंधों की पालना के लिए 5 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पूरे शहर में 262 स्थानों पर नाकाबंदी की गई है. 200 पुलिस गश्ती वाहन, 50 निर्भया स्क्वायड जयपुर शहर में ड्यूटी निभा रहे हैं. ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी के माध्यम से पूरे इलाके में निगरानी रखी जा रही है. थाना अधिकारियों से लेकर पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारियों द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है.

जयपुर शहर में लॉक डाउन घोषणा के बाद से प्राइवेट और सार्वजनिक परिवहन के साधनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. प्रतिबंध की पालना में 262 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई है. लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर जयपुर शहर में कुल 359 वाहनों को जब्त किया गया है. जब्त किए गए वाहनों में दुपहिया वाहन 265 और अन्य वाहन 94 जब्त किए गए हैं. अब तक की कार्रवाई में कुल 2 हजार 409 दुपहिया और चौपहिया वाहन जब्त किए गए हैं.

जयपुर. शहर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अभय कमांड सेंटर में 'कोरोना वार रूम' स्थापित किया गया है. कोरोना वार रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा. कोरोना वार रूम पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ चिकित्सा व्यवस्थाओं से समन्वय के साथ कार्य कर रहा है.

जयपुर में बनाया गया कोरोना वार रूम

कोरोना वार रूम में 3 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 3 सहायक पुलिस आयुक्त, तीन पुलिस निरीक्षक और 100 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. वार रूम से जयपुर शहर में कोरोना वायरस से सतर्कता और जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके साथ ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर बचाव कार्य किया जा रहा है.

वहीं, पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के लिए मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. जयपुर शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने पर संपूर्ण परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान कर्फ्यू क्षेत्र में पुलिस बल के अलावा बड़े स्तर पर 7 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 2 सहायक पुलिस आयुक्त, 64 पुलिस उप अधीक्षक 21 पुलिस निरीक्षक को तैनात किया गया है. पुलिस की ओर से लॉक डाउन और कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है.

पढ़ें- अब भूख मिटायेगा 'बीकानेर मॉडल', पूरे प्रदेश में होगा लागू

कर्फ्यू से प्रभावित संपूर्ण क्षेत्र में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. जयपुर शहर में लॉक डाउन की स्थिति और धारा 144 के प्रतिबंधों की पालना के लिए 5 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पूरे शहर में 262 स्थानों पर नाकाबंदी की गई है. 200 पुलिस गश्ती वाहन, 50 निर्भया स्क्वायड जयपुर शहर में ड्यूटी निभा रहे हैं. ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी के माध्यम से पूरे इलाके में निगरानी रखी जा रही है. थाना अधिकारियों से लेकर पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारियों द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है.

जयपुर शहर में लॉक डाउन घोषणा के बाद से प्राइवेट और सार्वजनिक परिवहन के साधनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. प्रतिबंध की पालना में 262 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई है. लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर जयपुर शहर में कुल 359 वाहनों को जब्त किया गया है. जब्त किए गए वाहनों में दुपहिया वाहन 265 और अन्य वाहन 94 जब्त किए गए हैं. अब तक की कार्रवाई में कुल 2 हजार 409 दुपहिया और चौपहिया वाहन जब्त किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.