शाहपुरा (जयपुर). कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने का शंखनाद हो चुका है. प्रथम फेज में कोरोना वैक्सीन की 400 डोज पुलिस पहरे में पहुंची. यहां महिला चिकित्सक को पहला टीका लगाकर शुभारंभ किया गया. प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है.
कोरोना को जड़ से खत्म करने के शाहपुरा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन पहुंचने के बाद वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वैक्सीन पहुंचते ही चिकित्सक कर्मियों और लोगों में खासा उत्साह देखा गया. शाहपुरा सीएचसी में पहली खेप में 400 डोज आई है.
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि टीकाकरण अभियान में फ्रंटलाइन वर्कर्स के अंतर्गत चिकित्सकों को टीकाकरण में प्राथमिकता से लगाने को लेकर चिकित्सा प्रशासन में खासा उत्साह देखने को मिला. कोरोना की वैक्सीन का प्रथम टीका डॉ. अल्का गुप्ता को लगाया गया.
पढ़ें- कार चालक को बंधक बनाकर कार लूटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
चिकित्सालय प्रभारी डॉ. हरीश मोहन मुदगल ने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में चिकित्साकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. क्षेत्र में 100 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को सूचित कर अस्पताल बुलाया गया और वैक्सीन लगाई गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना की वैक्सीन लगाने के बाद उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में चिकित्साकर्मी मौजूद रहे.