जयपुर. देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है. इसी कड़ी में अब जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन लगाने का काम विधानसभा परिसर में शुरू किया गया है. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में विधायक, पूर्व विधायक और उनके परिजनों के साथ ही विधानसभा कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. पहले ही दिन प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ समेत भाजपा, कांग्रेस और अन्य दल के विधायकों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई.
कोरोना वैक्सीनेशन के इस दौर में 60 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. वहीं, 45 साल से 59 वर्ष तक के लोगों को, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित है, उन्हें भी टीका लगाया जा रहा है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के अनुसार, राजस्थान विधानसभा के सदस्य पूर्व सदस्य और उनके परिजनों के लिए बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए विशेष कैंप चलाया जाएगा. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में ढाई लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वहीं, वैक्सीन की मात्रा को लेकर रघु शर्मा ने कहा कि मार्च में राजस्थान को करीब 60 लाख वैक्सीन की आवश्यकता पड़ेगी और इस सिलसिले में उन्होंने नीति आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से भी बात की है. और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह वैक्सीन मुहैया कराएंगे.
पढ़ें: विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे विधायक, इंदिरा गांधी नहर का पानी बंद होने से नाराज
विधानसभा में बना मिनी आईसीयू...
सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा ने बताया कि विधानसभा में इस कार्य के लिए विशेष टीम लगाई गई है. इसमें एसएमएस अस्पताल के साथ ही सीएमएचओ कार्यालय के भी डॉक्टर लगाए गए हैं. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में पश्चिमी गेट के अंदर छोटे सभागार को इस काम के लिए सुनिश्चित किया गया है. वहां मिनी आईसीयू की भी व्यवस्था की गई है. शर्मा ने बताया कि बजट सत्र के दौरान वैक्सीनेशन का काम चलता रहेगा, जो भी सदस्य और उनके परिजन कोरोना का व्यक्ति लगवाना चाहते हैं, वह यहां लगा सकते हैं.