जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार सुबह 9 बजे तक कोरोना के 8 नए मामले सामने आने के बाद पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 274 हो गई है. वहीं कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में मौत हो गई है. इसके बाद मौत का आंकड़ा प्रदेश में कुल 6 हो गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में सुबह दो डूंगरपुर जिले से और पांच झुंझुनू जिले से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. इसके तहत झुंझुनू से 23, बीकानेर से 10 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. इनमें से ज्यादातर मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए भी है. जिसके बाद तबलीगी जमात से जुड़े कई मामले अब तक प्रदेश में सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 : 29 राज्यों में 3374 लोग संक्रमित, 77 की मौत
वहीं प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 274 हो गया है. वहीं आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में भीलवाड़ा से 27, झुंझुनू से 23, जयपुर से 56, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1, जोधपुर से 17, ईरान से आये हुए भारतीय 28, डूंगरपुर से 3, चूरू से 10 , अजमेर से 5, अलवर से 5, टोंक से 17, भरतपुर से 5, धौलपुर से 1, उदयपुर से 4, बीकानेर से 4, दौसा से 3, बांसवाड़ा से 2 और करौली से 1 मामले सामने आए हैं.