जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना के 9683 एक्टिव केस मौजूद हैं. हर दिन जयपुर में संक्रमण (corona infection case in jaipur) का दायरा लगातार बढ़ रहा है. जयपुर के टोंक रोड, वैशाली नगर, विद्याधर नगर, सोडाला, प्रताप नगर, मानसरोवर, झालाना, जगतपुरा इलाकों में सर्वाधिक संक्रमण के केस आ रहे हैं. लेकिन गंभीर चिंता करने की बात नहीं है.
विशेषज्ञों का कहना है कि जयपुर शहर में बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं लेकिन उनमें से सिर्फ 166 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. यानी कुल संक्रमित मरीजों का 1.6 प्रतिशत मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. जयपुर के कई क्षेत्र नए हॉटस्पॉट सेंटर बनते जा रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो हर दिन इन क्षेत्रों से लगभग 60 से 70 नए मामले संक्रमण के देखने को मिल रहे हैं.
गंभीर प्रहार नहीं कर रहा है कोरोना
फिलहाल विशेषज्ञों की राय है कि कुल संक्रमित मरीजों (corona case in jaipur) में से बहुत कम मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है. यह एक प्रतिशत से थोड़ा सा ज्यादा है. इनमें भी अधिकांश मरीजों को बिना ऑक्सीजन सपोर्ट रखा गया है. यानी उन्हें कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन संकट जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ रहा है. जयपुर शहर में रविवार को दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. इससे कोरोना के फैलने की रफ्तार का अंजादा लगाया जा सकता है. लेकिन संतोष की बात यह है कि फिलहाल कोरोना शरीर पर गंभीर रूप से प्रहार नहीं कर रहा है.
जयपुर में कोरोना की स्थिति
![Corona Case In Jaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14148811_thum.jpg)
संक्रमण नहीं होगा घातक- विशेषज्ञ
मामले को लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और एसएमएस अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ मनोज शर्मा का कहना है कि आंकड़ों की बात करें तो कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट के कारण काफी अधिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा था. इसके कारण मरीजों की मौत भी हो रही थी. मौजूदा समय में भले ही संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हों लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने के मामले काफी कम हैं.
ऐसे में फिलहाल तो कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर (third wave of corona) घातक नजर नहीं आ रही है. यदि ओमीक्रोन वेरिएंट घातक होता तो निश्चित तौर पर संक्रमण बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता.