ETV Bharat / city

कोविड-19 टेस्टिंग को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, अब 1200 रुपये में होगी जांच - जयपुर न्यूज

प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना जांच की दरों में कमी की है. नए आदेश के बाद अब प्रदेश के निजी चिकित्सा संस्थानों और लैब में कोरोना टेस्टिंग की कीमत 2200 से घटाकर 1200 रुपये कर दी गई है.

corona test rate reduce, corona test in only 1200
राजस्थान में कोरोना जांच दर में कमी
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 5:58 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने कोविड-19 टेस्टिंग की जांच की दरों में कमी की है और अब प्रदेश के निजी चिकित्सा संस्थानों और लैब में कोविड-19 टेस्टिंग की कीमत 2200 से घटाकर 1200 रुपये कर दी गई है. चिकित्सा विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट और वीटीएम किट की कीमतों में आई कमी के बाद राज्य सरकार ने कोविड-19 टेस्टिंग से जुड़ी दरों को कम किया है.

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर सभी की नजर, जल्द लिया जा सकता है बाकी बचे संभागों का फीडबैक

इससे पहले कोविड-19 की जांच के लिए प्रदेश के निजी चिकित्सा संस्थानों और लैब में मरीजों को 2200 रुपये देने होते थे, लेकिन सरकार ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों और इससे जुड़े विशेषज्ञों के साथ किए गए विचार विमर्श के बाद जांच की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. जिसके बाद अब निजी चिकित्सा संस्थानों और लैब के अंदर कोविड-19 के लिए मरीजों को 1200 रुपये देने होंगे.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने इसे लेकर मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिए हैं. अब राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 की धारा 4 में प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए एनएबीएल मान्यता प्राप्त और आईसीएमआर से कोविड-19 की जांच हेतु अधिकृत निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच की अधिकतम दर 1200 रुपये तय की गई है.

जयपुर. राज्य सरकार ने कोविड-19 टेस्टिंग की जांच की दरों में कमी की है और अब प्रदेश के निजी चिकित्सा संस्थानों और लैब में कोविड-19 टेस्टिंग की कीमत 2200 से घटाकर 1200 रुपये कर दी गई है. चिकित्सा विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट और वीटीएम किट की कीमतों में आई कमी के बाद राज्य सरकार ने कोविड-19 टेस्टिंग से जुड़ी दरों को कम किया है.

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर सभी की नजर, जल्द लिया जा सकता है बाकी बचे संभागों का फीडबैक

इससे पहले कोविड-19 की जांच के लिए प्रदेश के निजी चिकित्सा संस्थानों और लैब में मरीजों को 2200 रुपये देने होते थे, लेकिन सरकार ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों और इससे जुड़े विशेषज्ञों के साथ किए गए विचार विमर्श के बाद जांच की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. जिसके बाद अब निजी चिकित्सा संस्थानों और लैब के अंदर कोविड-19 के लिए मरीजों को 1200 रुपये देने होंगे.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने इसे लेकर मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिए हैं. अब राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 की धारा 4 में प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए एनएबीएल मान्यता प्राप्त और आईसीएमआर से कोविड-19 की जांच हेतु अधिकृत निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच की अधिकतम दर 1200 रुपये तय की गई है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.