जयपुर. सचिवालय में मंगलवार को गृह विभाग के कर्मचारी के बेटे में कोरोना लक्षण मिलने से सरकारी महकमे में खलबली मच गई. आनन-फानन में कर्मचारी को सचिवालय में रुककर काम करने से मना कर दिया गया. साथ ही कर्मचारी के दफ्तर को भी सील कर दिया गया. हालांकि बाद में कर्मचारी की बेटे के रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद सचिवालय में उनके साथ काम कर रहे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें: बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भी राहत, कोरोना के सभी 102 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
दरअसल, गृह विभाग (ग्रुप-सात) में स्पेशल ऑफिसर के रूप में राजकुमार शर्मा काम कर रहे हैं. उनके बेटे एसएमएस अस्पताल में नर्सिंग टीचर है और इन दिनों उनकी ड्यूटी शहर के हॉटस्पॉट एरिया रामगंज में लगाई गई थी. जब विभाग में इस बात की सूचना मिली तो राजकुमार शर्मा के बेटे कोरोना के लक्षण मिले हैं और उनका टेस्ट हुआ है तो राजकुमार शर्मा को सचिवालय से भेज दिया गया. इसके साथ उनके दफ्तर को सील किया गया. लेकिन, मंगलवार देर शाम उनके बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद ही राजकुमार शर्मा के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें: रामगंज में कोरोना संक्रमण की बेकाबू स्थिति का जायजा लेने आई केंद्र की टीम
हॉटस्पॉट एरिया के पास घर होने के बावजूद कैबिनेट सचिवालय आ रहे एक अधिकारी
सरकार ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य विभागों कर्मचारियों के ऑफिस आने पर रोक बरकरार रखी है. इसके अलावा आदेश दिए गए हैं कि हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के ऑफिस आने पर रोक रहेगी. लेकिन, बताया जा रहा है कि कैबिनेट सचिवालय में काम करने वाले एक अधिकारी का घर रामगंज के आस-पास होने के बावजूद वो पिछले कई दिनों से सचिवालय आ रहे हैं. साथ ही बता दें कि सचिवालय सोमवार से करीब एक महीने बाद खुला था. हालांकि, विभागाध्यक्ष, सचिव और उप सचिव सहित इनके स्टाफ को सचिवालय आने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, सचिवालय में अभी भी बाहरी व्यक्तियों और सचिवालय विभागाध्यक्ष के नीचे के कर्मचारियों के आने पर रोक है.