ETV Bharat / city

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 1330 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 66 हजार के पार...11 मौतें

प्रदेशभर में गुरुवार को कोरोना के 1330 नए केस सामने आए. जिनमें सबसे अधिक 233 केस अजमेर से सामने आए. पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 66619 पहुंचा.

Corona Report,  Corona Update
Corona Update
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:56 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार कोे प्रदेशभर में 1330 कोरोना पॉजिटिव सामने आए. जहां सुबह की रिपोर्ट में 690 नए पॉजिटिव केस आए थे. वहीं, रात 10.30 बजे तक ये आंकड़ा 1330 तक पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 921 पहुंच गया है.

Corona Report,  Corona Update
सबसे ज्यादा 233 केस अजमेर से सामने आए

पढ़ें: चूरू: सरकार से रूठे कोरोना वॉरियर्स, आयुष चिकित्सकों ने किया जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

अजमेर में सबसे ज्यादा 233 केस आए सामने...

गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिक 233 कोरोना केस अजमेर में आए. दूसरे जिलों की बात करें तो जयपुर में 202, अलवर 180, जोधपुर 139, बीकानेर 117, भीलवाड़ा 106, उदयपुर 82, धौलपुर 58, कोटा 70, नागौर 50 और प्रतापगढ़ में 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.

Corona Report,  Corona Update
11 लोगों की हुई मौत

कोरोना डेटा...

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा और टोंक में 1-1, पाली में 2 और जयपुर में 3 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा. जिसके चलते प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 921 पहुंच गया. इसके अलावा राजस्थान में कुल 2033646 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 19637554 सैंपल नेगिटिव आए हैं. वहीं 3273 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है. कुल पॉजिटिव की संख्या 66619 पहुंच चुकी है. जिनमें से 51190 मरीज रिकवर हो गए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 14508 है.

जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार कोे प्रदेशभर में 1330 कोरोना पॉजिटिव सामने आए. जहां सुबह की रिपोर्ट में 690 नए पॉजिटिव केस आए थे. वहीं, रात 10.30 बजे तक ये आंकड़ा 1330 तक पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 921 पहुंच गया है.

Corona Report,  Corona Update
सबसे ज्यादा 233 केस अजमेर से सामने आए

पढ़ें: चूरू: सरकार से रूठे कोरोना वॉरियर्स, आयुष चिकित्सकों ने किया जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

अजमेर में सबसे ज्यादा 233 केस आए सामने...

गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिक 233 कोरोना केस अजमेर में आए. दूसरे जिलों की बात करें तो जयपुर में 202, अलवर 180, जोधपुर 139, बीकानेर 117, भीलवाड़ा 106, उदयपुर 82, धौलपुर 58, कोटा 70, नागौर 50 और प्रतापगढ़ में 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.

Corona Report,  Corona Update
11 लोगों की हुई मौत

कोरोना डेटा...

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा और टोंक में 1-1, पाली में 2 और जयपुर में 3 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा. जिसके चलते प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 921 पहुंच गया. इसके अलावा राजस्थान में कुल 2033646 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 19637554 सैंपल नेगिटिव आए हैं. वहीं 3273 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है. कुल पॉजिटिव की संख्या 66619 पहुंच चुकी है. जिनमें से 51190 मरीज रिकवर हो गए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 14508 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.