जयपुर. रैली में शामिल होने अन्य प्रदेशो से आए अधिकतर लोग बिना मास्क के ही सभा स्थल पहुंचे. इसमें छोटे कार्यकर्ता से लेकर विधायक तक शामिल रहे, जिन्होंने मास्क से परहेज किया. वहीं, जब इनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो इन्होंने ये तक कह दिया कि कोरोना (PM Modi Big Issue than Corona) भले ही हो जाए, लेकिन पीएम मोदी चले जाएं, क्योंकि वो कोरोना से बड़ी महामारी हैं.
रैली स्थल पर बिना मास्क के पहुंचे विभिन्न प्रदेशों के कई नेता व कार्यकर्ता : विद्याधर नगर में हुई कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में लोग आए. मध्यप्रदेश से जो लोग आए वह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नारे लगाते हुए रैली स्थल पहुंचे तो छत्तीसगढ़ से आए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में नारे लगाए. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने जब उनसे बात की तो उन्होंने बढ़ती महंगाई से परेशान हो रहे जनता की आवाज इस रैली के जरिये उठाने की बात कही.
कोरोना हो जाए, लेकिन मोदी हट जाएं, क्योंकि मोदी हैं बड़ी बीमारी : छत्तीसगढ़ से इस रैली में शामिल होने आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से जब ईटीवी भारत की टीम ने मुंह पर मास्क नहीं लगाए जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि भले ही हमें कोरोना हो जाए, लेकिन मोदी हट जाएं, क्योंकि आज देश में कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी हैं.
पढ़ें : महंगाई के खिलाफ महारैली : कांग्रेस आलाकमान को लगता है काले रंग से डर...
पढ़ें : कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में नाचते-गाते पहुंचीं महिलाएं, देखिए VIDEO
ग्वालियर विधायक ने कहा- दोनों डोज लगे हैं, इसलिए डर नहीं...
वहीं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता इस रैली में शामिल हुए. ग्वालियर पूर्व से विधायक सतीश सिकरवाल (Gwalior Congress MLA News) के साथ आए अधिकतर कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह ऊपर मास्क तक नहीं लगा रखा था. जब सिकरवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं, इसलिए डर नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि आपने खुद मुंह पर मास्क नहीं लगाया तो वे जवाब देने से बचते नजर आए.
दो लाख से अधिक मास्क और सैनिटाइजर बांटे
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में लाखों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान रैली में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए नगर निगम की ओर दो लाख से अधिक मास्क और सैनिटाइजर के कार्टन स्टेडियम पहुंचाए गए. रैली में आने वाले लोगों निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे थे. बिना मास्क आने वालों को मास्क देने के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जा रहा था. हालांकि इसके बाद भी काफी लोग बिना मास्क के ही रैली में घूमते नजर आए. मौके पर मेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की गई है. इसमें डॉक्टर और नर्स भी मौजूद रहे.