जयपुर. जयपुर नगर निगम चुनाव हुए और सौम्या गुर्जर को महापौर बने काफी दिन हो चुके हैं. लेकिन, महापौर बनाए जाने का आभार सोमवार को जताया गया. सौम्या गुर्जर समर्थक लोगों ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का आभार जताया. इस दौरान उमड़ी भीड़ ने कोरोना एडवाइजरी की धज्जियां उड़ा डाली.
जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के नेतृत्व में करौली, धौलपुर, भरतपुर सहित कई जिलों से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. आलम ये रहा कि यहां बड़े सभागार में सौम्या गुर्जर समर्थकों की खचाखच भीड़ जमा हो गई. उसी दौरान मंच पर डॉ. सतीश पूनिया का आभार भी जताया गया. इस दौरान अधिकतर लोगों ने मुंह पर मास्क तक नहीं लगा रखा था, वहीं पार्टी के बड़े नेताओं ने भी कोरोना प्रोटोकाॅल की धज्जियां उड़ाई.
पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर दिलावर ने दी सफाई, कही ये बात...
हालांकि, सौम्या गुर्जर का कहना है कि उन्हें महापौर बनाए जाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. यही कारण है कि पूर्वी राजस्थान के सैकड़ों लोग आभार जताने यहां आ गए. वहीं, महापौर सौम्या गुर्जर से जब पूछा कि नगर निगम में संचालन समिति कब तक बनेगी और इसमें कौन-कौन से पार्षद शामिल होंगे, तो उन्होंने कहा सभी पार्षद इसके काबिल है और हम चाहेंगे ज्यादा से ज्यादा पार्षदों को मौका मिले.