ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वॉरेंटाइन तोड़कर पहुंची कोलकाता

जयपुर जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वॉरेंटाइन तोड़कर जयपुर से ट्रेन के जरिए कोलकाता पहुंच गई. इस महिला के परिवार के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से इस महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.

Corona patient in Jaipur, Home Quarantine violation
कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वॉरेंटाइन तोड़कर पहुंची कोलकाता
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:00 PM IST

जयपुर. जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जो आने वाले दिनों में भारी पड़ सकती है. जयपुर में रहने वाली एक कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वॉरेंटाइन तोड़कर ट्रेन में बैठकर कोलकाता पहुंच गई. हालांकि जिला प्रशासन ने कोलकाता प्रशासन से बातचीत कर उस महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. महिला उसी परिवार से संबंध रखती है, जिसमें से 26 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.

कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वॉरेंटाइन तोड़कर पहुंची कोलकाता

जयपुर के सुभाष चौक इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के 26 लोगों की रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है. इसी परिवार से संबंध रखने वाली एक महिला कोलकाता पहुंच गई. ये महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली है. महिला 7 जून को ट्रेन में बैठकर कोलकाता पहुंची थी और जब ये सूचना जिला प्रशासन को मिली तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.

पढ़ें- कोटा में कांस्टेबल ने किया आत्महत्या का प्रयास, जहर खाकर की जान देने की कोशिश

जयपुर जिला प्रशासन ने कोलकाता प्रशासन को मामले से अवगत कराया. कोलकाता प्रशासन ने महिला की पहचान कर उसे कोलकाता में ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ये महिला सुभाष चौक के पानो का दरीबा की रहने वाली है. महिला जयपुर से कोलकाता तक के सफर में कितने लोगों के संपर्क में आई होगी, यह एक बड़ा सवाल है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने बताया कि परिवार की एक महिला में कोरोना के लक्षण मिले थे. उसके बाद सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. 5 जून को इस परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लिए गए थे और सोमवार रात को उन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

पढ़ें- मंत्री टीकाराम जूली ने Corona लैब का किया निरीक्षण, सैंपल जांच को लेकर दिया ये बयान

जानकारी के अनुसार सुपर स्प्रेडर से ही महिला के घर में परिवार में कोरोना पहुंचा है. इस परिवार की महिला ने जिस दुकानदार से सामान खरीदा और जिस सब्जी वाले से सब्जी खरीदी, वो दोनों पॉजिटिव निकले. महिला किस ट्रेन से और किस डिब्बे में कोलकाता गई थी, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

जयपुर. जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जो आने वाले दिनों में भारी पड़ सकती है. जयपुर में रहने वाली एक कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वॉरेंटाइन तोड़कर ट्रेन में बैठकर कोलकाता पहुंच गई. हालांकि जिला प्रशासन ने कोलकाता प्रशासन से बातचीत कर उस महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. महिला उसी परिवार से संबंध रखती है, जिसमें से 26 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.

कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वॉरेंटाइन तोड़कर पहुंची कोलकाता

जयपुर के सुभाष चौक इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के 26 लोगों की रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है. इसी परिवार से संबंध रखने वाली एक महिला कोलकाता पहुंच गई. ये महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली है. महिला 7 जून को ट्रेन में बैठकर कोलकाता पहुंची थी और जब ये सूचना जिला प्रशासन को मिली तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.

पढ़ें- कोटा में कांस्टेबल ने किया आत्महत्या का प्रयास, जहर खाकर की जान देने की कोशिश

जयपुर जिला प्रशासन ने कोलकाता प्रशासन को मामले से अवगत कराया. कोलकाता प्रशासन ने महिला की पहचान कर उसे कोलकाता में ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ये महिला सुभाष चौक के पानो का दरीबा की रहने वाली है. महिला जयपुर से कोलकाता तक के सफर में कितने लोगों के संपर्क में आई होगी, यह एक बड़ा सवाल है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने बताया कि परिवार की एक महिला में कोरोना के लक्षण मिले थे. उसके बाद सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. 5 जून को इस परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लिए गए थे और सोमवार रात को उन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

पढ़ें- मंत्री टीकाराम जूली ने Corona लैब का किया निरीक्षण, सैंपल जांच को लेकर दिया ये बयान

जानकारी के अनुसार सुपर स्प्रेडर से ही महिला के घर में परिवार में कोरोना पहुंचा है. इस परिवार की महिला ने जिस दुकानदार से सामान खरीदा और जिस सब्जी वाले से सब्जी खरीदी, वो दोनों पॉजिटिव निकले. महिला किस ट्रेन से और किस डिब्बे में कोलकाता गई थी, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.