ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना की मार झेल रहा रेलवे, 60 फीसदी घटा संचालन

कोरोना संक्रमण का असर रेलवे प्रशासन पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना को देखते हुए लगातार ट्रेनों का संचालन घटता जा रहा है. जिससे रेलवे प्रशासन को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
कोरोना की मार झेल रहा रेलवे
author img

By

Published : May 22, 2021, 10:11 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस का खौफ लगातार बना हुआ है. इस पर काबू पाने के लिए सरकार के स्तर पर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इन प्रयासों के बीच लॉकडाउन जैसे फैसलों का असर यातायात के साधनों पर देखने को मिल रहा है. इस बीच रेलवे की बात करें तो जयपुर जंक्शन से लगातार ट्रेनों के संचालन में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके कारण यात्रियों की संख्या भी घटकर नगण्य स्थिति में पहुंच गई है.

कोरोना की मार झेल रहा रेलवे

कई ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद रेलवे प्रशासन को हर दिन आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. जयपुर जंक्शन से सामान्य दिनों में 112 ट्रेनों का संचालन किया जाता था. लेकिन अब 40 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. कोविड की दूसरी लहर से पहले रेलवे यात्रियों में बढ़ोतरी होने के साथ ही सबकुछ पटरी पर आने लगा था. लेकिन दूसरी लहर आने के बाद एक बार फिर रेलवे कमाई और ट्रेनों के संचालन के मामले में पटरी से उतर गया है.

यह भी पढ़ें: पत्नी से नाराज युवक ने प्रेमिका संग लगाया दिल, परिवार को नागवार गुजरा तो दोनों ने कर ली सुसाइड

उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि अभी केवल 60 % ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्री भार कम होने के साथ ही बुकिंग काउंटर के समय में भी बदलाव किया गया है. अब सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बुकिंग काउंटर चालू रहेंगे.

जयपुर. कोरोना वायरस का खौफ लगातार बना हुआ है. इस पर काबू पाने के लिए सरकार के स्तर पर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इन प्रयासों के बीच लॉकडाउन जैसे फैसलों का असर यातायात के साधनों पर देखने को मिल रहा है. इस बीच रेलवे की बात करें तो जयपुर जंक्शन से लगातार ट्रेनों के संचालन में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके कारण यात्रियों की संख्या भी घटकर नगण्य स्थिति में पहुंच गई है.

कोरोना की मार झेल रहा रेलवे

कई ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद रेलवे प्रशासन को हर दिन आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. जयपुर जंक्शन से सामान्य दिनों में 112 ट्रेनों का संचालन किया जाता था. लेकिन अब 40 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. कोविड की दूसरी लहर से पहले रेलवे यात्रियों में बढ़ोतरी होने के साथ ही सबकुछ पटरी पर आने लगा था. लेकिन दूसरी लहर आने के बाद एक बार फिर रेलवे कमाई और ट्रेनों के संचालन के मामले में पटरी से उतर गया है.

यह भी पढ़ें: पत्नी से नाराज युवक ने प्रेमिका संग लगाया दिल, परिवार को नागवार गुजरा तो दोनों ने कर ली सुसाइड

उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि अभी केवल 60 % ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्री भार कम होने के साथ ही बुकिंग काउंटर के समय में भी बदलाव किया गया है. अब सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बुकिंग काउंटर चालू रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.