जयपुर. पिछले कई दिनों से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था. लेकिन प्रदेश में अब कोरोना ने रफ्तार पकड़नी (Corona cases in Rajasthan) शुरू कर दी है. सोमवार को प्रदेश में 550 पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं, ओमीक्रोन के रफ्तार ने भी सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है.
जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट (Corona cases in Jaipur) देखने को मिला है. यहां प्रदेश में सबसे अधिक 414 केस दर्ज किए गए हैं. राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 17, अलवर में 17, बांसवाड़ा में एक, भरतपुर में पांच, भीलवाड़ा में छह, बीकानेर में पांच, चित्तौड़गढ़ में एक, दौसा में एक, गंगानागर में छह, झुंझुनू में एक, जोधपुर में 28, कोटा में 26, प्रतापगढ़ में 9, सीकर में 7, सिरोही में 3, टोंक में एक, उदयपुर में 2 पॉजिटिव मरीज मिले है.
पढ़ें : Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan: 15 से 18 आयुवर्ग का टीकाकरण जारी, CM गहलोत ने किया शुभारंभ
वहीं, एक्टिव केस की बात की जाए तो (Covid Active Cases In Rajasthan) प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2084 पहुंच गई है. सोमवार को 38 मरीज रिकवर हुए. जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 1409 रही. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8964 मौतें हो चुकी हैं और अब तक 957433 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 946385 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.
Omicron के 53 नए मामले...
राजस्थान में ओमीक्रोन के 53 नए मामले सामने आए हैं. इनमें जयपुर से 43, प्रतापगढ़ से 4, अजमेर से 2, उदयपुर से 2, भरतपुर से 1 और भीलवाड़ा से 1 मरीज आया सामने आएं हैं. वहीं, अब तक प्रदेश में कुल ओमीक्रोन के 174 मामले सामने आ चुके हैं.
अलवर में कोरोना की तेज रफ्तार...
अलवर जिले में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. सोमवार को 17 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सबसे ज्यादा कोरोना का संक्रमण अलवर शहर में बढ़ रहा है. उसके बाद भी लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.
पढ़ें : Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण आज से शुरू, सात लाख बच्चों ने कराया पंजीकरण
अलवर शहर में 09, बहरोड़ में 01, भिवाड़ी में 01, खेड़ली में 01, रामगढ़ में 01, रेणी में 01, थानागाजी में 01 और लक्ष्मणगढ़ में 02 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. लगातार नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में 59 हजार 886 मरीज अब तक पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिले में 67 एक्टिव केस हैं, सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 307 लोगों की जान जा चुकी है. जिले में एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है व ओमीक्रोन का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों के बीच टीकाकरण किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ 10 जनवरी से बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी.
कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्ती के निर्देश...
अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राजस्थान सरकार के तय गाइडलाइन के अनुसार लोगों को जागरूक करें और लोगों को मास्क पहनने के लिए कहें, जिससे कि लोग जागरूक हों और पुलिस का सहयोग करें. लेकिन समझाने के बाद भी अगर लोग नहीं मानते हैं तो पुलिस के द्वारा ऐसे लोगों पर सख्ती बरती जाएगी.