ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस सेवादल ने शुरू की महात्मा गांधी सेवा रसोई, रोज 1000 फूड पैकेट का होगा वितरण

कोरोना संक्रमण के दौर में पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों की सहायता करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के अग्रिम संगठन भी मैदान में उतर चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने भोजन के पैकेट्स बनाकर कोरोना पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों के लिए भेजने का काम शुरू कर दिया है. सेवादल की ओर से रोज 1000 फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे.

Rajasthan Congress,  Pradesh Congress Seva Dal
राजस्थान कांग्रेस सेवादल ने शुरू की महात्मा गांधी सेवा रसोई
author img

By

Published : May 1, 2021, 3:22 PM IST

Updated : May 1, 2021, 5:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. जहां कोरोना की जंग में राजनीतिक दल भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. कोरोना पीड़ितों और क्वॉरेंटाइन लोगों के लिए राजस्थान कांग्रेस सेवादल ने महात्मा गांधी रसोई शुरू की है.

राजस्थान कांग्रेस सेवादल ने शुरू की महात्मा गांधी सेवा रसोई

बता दें, कोरोना संक्रमण काल में कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कांग्रेस के अग्रिम संगठनों ने मुहिम शुरू की है. छात्र संगठन एनएसयूआई और प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से जनता रसोई शुरू करने के बाद शनिवार को प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने भी महात्मा गांधी सेवा रसोई की शुरुआत की. जिसमें सेवादल अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के साथ ही मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मौजूद रहे.

पढ़ें- इंदिरा रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन, अदा करने होंगे 20 रुपये प्रति पैकेट

कांग्रेस सेवादल की महात्मा गांधी सेवा रसोई 1000 फूड पैकेट के साथ शुरू होगी. इसके बाद धीरे-धीरे मांग के अनुसार अलग-अलग जिलों में भी सेवादल की ओर से रसोई शुरू की जाएगी. कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता महात्मा गांधी सेवा रसोई में तैयार भोजन के पैकेट कोविड सेंटर्स और विभिन्न अस्पतालों के बाहर परिजनों और जरूरतमंद लोगों को फ्री भोजन उपलब्ध करवाएंगे. इसके अलावा अन्य अस्पतालों के बाहर भी लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. शनिवार से शुरू की गई रसोई में खुद महेश जोशी और हेम सिंह ने खाने का सामान तैयार किया.

जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन

कोरोना महामारी के बीच स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जारी कर इंदिरा रसोई के जरिए गरीबों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था को हरी झंडी दिखा दी है. इसके तहत दानदाता, ट्रस्ट और संस्थाएं जरूरतमंदों को भोजन वितरण कर सकेंगे. आदेशों में इंदिरा रसोई स्थल पर ही भोजन कराने की बंदिश को हटाते हुए भोजन पैकेट दूसरी जगह ले जाने की अनुमति दी गई है.

NSUI और यूथ कांग्रेस भी चला रहे हैं अभियान

राजस्थान में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठन सेवा दल की ओर से शुरू किए गए कोरोना पीड़ित के परिजनों के लिए रोजाना 1000 फूड पैकेट्स बांटने के अभियान से पहले कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई और युवा संगठन यूथ कांग्रेस भी यह काम कर रहे हैं. लेकिन सेवा दल ने यह कोविड रोगियों के परिजनों के लिए व्यवस्था की है.

कांग्रेस सेवा दल के मुख्यालय पर यह रसोई स्थापित की है, जहां ताजा भोजन के पैकेट तैयार किए जाएंगे और इन्हें ना केवल अस्पतालों के बाहर मौजूद कोरोना पीड़ित के परिजनों में वितरण किया जाएगा बल्कि उन घरों में भी भोजन वितरण किया जाएगा जहां कोरोना मरीज हैं और परिवार आइसोलेशन में है.

इसके साथ ही सेवादल का यह भी दावा है कि अगर आवश्यकता पड़ती है तो जयपुर के साथ ही प्रदेश के हर जिले में महात्मा गांधी सेवा रसोई शुरू कर इसी तरीके से हर जिले में भी फूड पैकेट्स का वितरण किया जाएगा.

इससे पहले चल रहा है सेवादल का कोरोना कंट्रोल रूम

राजस्थान कांग्रेस के अग्रिम संगठन सेवा दल की ओर से लगातार इस तरीके के अभियान चलाए जा रहे हैं. इससे पहले जब कोरोना की पहली लहर शुरू हुई थी तब भी सेवा दल की ओर से जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन वितरण किया गया था. तो वहीं दूसरी लहर शुरू होने के बाद भी सेवादल पूरी तरीके से एक्टिव दिखाई दे रहा है और कांग्रेस सेवा दल ने कोविड-19 कंट्रोल रूम की भी स्थापना कर चुका है.

इसमें कोरोना मरीज को चाहे ऑक्सीजन की जरूरत हो, अस्पताल में बेड की जरूरत हो या फिर अन्य कोई मेडिकल सहायता की जरूरत हो तो सहायता सेवा दल की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है. सेवादल के कोरोना कंट्रोल रूम में अब तक 884 शिकायतें आई है, जिनका निवारण भी सेवा दल की ओर से किया गया है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. जहां कोरोना की जंग में राजनीतिक दल भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. कोरोना पीड़ितों और क्वॉरेंटाइन लोगों के लिए राजस्थान कांग्रेस सेवादल ने महात्मा गांधी रसोई शुरू की है.

राजस्थान कांग्रेस सेवादल ने शुरू की महात्मा गांधी सेवा रसोई

बता दें, कोरोना संक्रमण काल में कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कांग्रेस के अग्रिम संगठनों ने मुहिम शुरू की है. छात्र संगठन एनएसयूआई और प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से जनता रसोई शुरू करने के बाद शनिवार को प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने भी महात्मा गांधी सेवा रसोई की शुरुआत की. जिसमें सेवादल अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के साथ ही मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मौजूद रहे.

पढ़ें- इंदिरा रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन, अदा करने होंगे 20 रुपये प्रति पैकेट

कांग्रेस सेवादल की महात्मा गांधी सेवा रसोई 1000 फूड पैकेट के साथ शुरू होगी. इसके बाद धीरे-धीरे मांग के अनुसार अलग-अलग जिलों में भी सेवादल की ओर से रसोई शुरू की जाएगी. कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता महात्मा गांधी सेवा रसोई में तैयार भोजन के पैकेट कोविड सेंटर्स और विभिन्न अस्पतालों के बाहर परिजनों और जरूरतमंद लोगों को फ्री भोजन उपलब्ध करवाएंगे. इसके अलावा अन्य अस्पतालों के बाहर भी लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. शनिवार से शुरू की गई रसोई में खुद महेश जोशी और हेम सिंह ने खाने का सामान तैयार किया.

जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन

कोरोना महामारी के बीच स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जारी कर इंदिरा रसोई के जरिए गरीबों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था को हरी झंडी दिखा दी है. इसके तहत दानदाता, ट्रस्ट और संस्थाएं जरूरतमंदों को भोजन वितरण कर सकेंगे. आदेशों में इंदिरा रसोई स्थल पर ही भोजन कराने की बंदिश को हटाते हुए भोजन पैकेट दूसरी जगह ले जाने की अनुमति दी गई है.

NSUI और यूथ कांग्रेस भी चला रहे हैं अभियान

राजस्थान में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठन सेवा दल की ओर से शुरू किए गए कोरोना पीड़ित के परिजनों के लिए रोजाना 1000 फूड पैकेट्स बांटने के अभियान से पहले कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई और युवा संगठन यूथ कांग्रेस भी यह काम कर रहे हैं. लेकिन सेवा दल ने यह कोविड रोगियों के परिजनों के लिए व्यवस्था की है.

कांग्रेस सेवा दल के मुख्यालय पर यह रसोई स्थापित की है, जहां ताजा भोजन के पैकेट तैयार किए जाएंगे और इन्हें ना केवल अस्पतालों के बाहर मौजूद कोरोना पीड़ित के परिजनों में वितरण किया जाएगा बल्कि उन घरों में भी भोजन वितरण किया जाएगा जहां कोरोना मरीज हैं और परिवार आइसोलेशन में है.

इसके साथ ही सेवादल का यह भी दावा है कि अगर आवश्यकता पड़ती है तो जयपुर के साथ ही प्रदेश के हर जिले में महात्मा गांधी सेवा रसोई शुरू कर इसी तरीके से हर जिले में भी फूड पैकेट्स का वितरण किया जाएगा.

इससे पहले चल रहा है सेवादल का कोरोना कंट्रोल रूम

राजस्थान कांग्रेस के अग्रिम संगठन सेवा दल की ओर से लगातार इस तरीके के अभियान चलाए जा रहे हैं. इससे पहले जब कोरोना की पहली लहर शुरू हुई थी तब भी सेवा दल की ओर से जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन वितरण किया गया था. तो वहीं दूसरी लहर शुरू होने के बाद भी सेवादल पूरी तरीके से एक्टिव दिखाई दे रहा है और कांग्रेस सेवा दल ने कोविड-19 कंट्रोल रूम की भी स्थापना कर चुका है.

इसमें कोरोना मरीज को चाहे ऑक्सीजन की जरूरत हो, अस्पताल में बेड की जरूरत हो या फिर अन्य कोई मेडिकल सहायता की जरूरत हो तो सहायता सेवा दल की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है. सेवादल के कोरोना कंट्रोल रूम में अब तक 884 शिकायतें आई है, जिनका निवारण भी सेवा दल की ओर से किया गया है.

Last Updated : May 1, 2021, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.