जयपुर. राजस्थान में बुधवार को 728 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 94854 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 7 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है.
राजस्थान में कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बुधवार को सबसे ज्यादा 101 नए पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोटा से 89, अजमेर से 54, धौलपुर से 12, उदयपुर से 8, बांसवाड़ा से 8, श्रीगंगानगर से 9, चुरू से 5, भरतपुर से 7, पाली से 24, अलवर से 43, जोधपुर से 70, बारां से 17, डूंगरपुर से 7, प्रतापगढ़ से 12, सवाईमाधोपुर से 19, चितौड़गढ़ से 17, हनुमानगढ़ से 31, भीलवाड़ा से 27, जालोर से 25, बीकानेर से 32, झालावाड़ से 23, नागौर से 17, राजसमंद से 21, बाड़मेर से 23, सिरोही से 6 और बूंदी में 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं.
यह भी पढ़ें. पिछले 24 घंटे में 89 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, 1100 से अधिक की मौत
राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में भीलवाड़ा, बीकानेर, डूंगरपुर, सीकर और सिरोही में 1-1 और जयपुर में 2 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा 1171 तक पहुंच गया है.
इसके अलावा राजस्थान में कुल 25 लाख 13 हजार 910 सैंपल लिए गए. वहीं, कुल पॉजिटिव में से 24 लाख 17 हजार 75 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 1981 केस अंडर प्रोसेस है. जबकि अब तक राजस्थान में कोरोना के 15761 एक्टिव केस हैं.