ETV Bharat / city

बिना डॉक्टर की पर्ची के हो कोरोना जांच, 15 दिन के लिए फिर करें लॉकडाउन: राजेंद्र राठौड़

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर प्रदेश में फिर से 15 दिन के लॉकडाउन करने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है. वहीं, उन्होंने बिना डॉक्टर की पर्ची के भी कोरोना की जांच किए जाने की मांग की है.

Rajendra Rathore tweeted to CM
राजेंद्र राठौड़ ने किया सीएम को ट्वीट
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 7:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब विपक्ष के उन राजनेताओं ने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन की मांग की है जो खुद वर्तमान में कोरोना की चपेट में हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश में 15 दिन के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन घोषित करने की मांग की है. साथ ही लॉकडाउन पूरा होने के बाद अगले चरण में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखे जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए फिर से संपूर्ण लॉकडाउन की आवश्यकता है.

राजेंद्र राठौड़ ने किया सीएम को ट्वीट

यह भी पढ़ें: कोरोना की जद में विधानसभा, 30 सितंबर तक नहीं होगी समितियों की बैठक

राजेंद्र राठौड़ ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार से ये मांग की है. साथ ही राठौड़ ने प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते कहर और रोजाना मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे को देखते हुए कोविड-19 की जांच बिना डॉक्टर की पर्ची के करने की मांग की है. राठौड़ के अनुसार जब प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो निजी अस्पताल हो या लैब, बिना डॉक्टर की पर्ची के जांच नहीं करते जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

Rajendra Rathore tweet
राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

क्योंकि ऐसी स्थिति में लोग चाहकर भी अपनी जांच नहीं करा पाते. इसके फलस्वरूप कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राठौड़ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आमजन को कोरोना जांच के लिए डॉक्टर की पर्ची की अनिवार्यता खत्म की जाए.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब विपक्ष के उन राजनेताओं ने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन की मांग की है जो खुद वर्तमान में कोरोना की चपेट में हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश में 15 दिन के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन घोषित करने की मांग की है. साथ ही लॉकडाउन पूरा होने के बाद अगले चरण में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखे जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए फिर से संपूर्ण लॉकडाउन की आवश्यकता है.

राजेंद्र राठौड़ ने किया सीएम को ट्वीट

यह भी पढ़ें: कोरोना की जद में विधानसभा, 30 सितंबर तक नहीं होगी समितियों की बैठक

राजेंद्र राठौड़ ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार से ये मांग की है. साथ ही राठौड़ ने प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते कहर और रोजाना मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे को देखते हुए कोविड-19 की जांच बिना डॉक्टर की पर्ची के करने की मांग की है. राठौड़ के अनुसार जब प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो निजी अस्पताल हो या लैब, बिना डॉक्टर की पर्ची के जांच नहीं करते जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

Rajendra Rathore tweet
राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

क्योंकि ऐसी स्थिति में लोग चाहकर भी अपनी जांच नहीं करा पाते. इसके फलस्वरूप कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राठौड़ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आमजन को कोरोना जांच के लिए डॉक्टर की पर्ची की अनिवार्यता खत्म की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.