ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update : प्रदेश में मिले 3,728 नए कोरोना मरीज, 17 संक्रमितों की हुई मौत - कोरोना संक्रमितों की मौत

प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. मंगलवार के 3,479 मरीजों के मुकाबले बुधवार को 3,728 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. सबसे अधिक 860 मामले जयपुर में रिपोर्ट हुए. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 17 मौतें (Corona Related Deaths in Rajasthan) हुई हैं.

Rajasthan Corona Update
प्रदेश में मिले 3728 नये मरीज, 17 की संक्रमितों की हुई मौत
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 8:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,728 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. 17 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 860 नए संक्रमित मिले. प्रदेश में पिछले दो दिन से मरीजों की संख्या में इजाफा (Corona cases increase in Rajasthan) हो रहा है.

मंगलवार को प्रदेश में 3,479 मरीज मिले थे, वह संख्या बढ़कर बुधवार को 3,728 हो गई. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 17 मौतें हुई हैं. सबसे अधिक 4 मौत जोधपुर में हुई. इसके अलावा जयपुर में तीन, अजमेर में दो और बूंदी में दो मौत हुई हैं. भीलवाड़ा, दौसा, नागौर, सीकर, सिरोही और टोंक में एक-एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक मौत का आंकड़ा 9,424 पहुंच चुका है.

पढ़ें: कोविड प्रोटोकॉल तोड़ा तो कटेगा चालान : जयपुर के पर्यटन क्षेत्रों में लापरवाही पड़ेगी भारी..

जयपुर में बुधवार को 860 मरीज मिले. जयपुर के अलावा अजमेर में 103, अलवर में 188, बांसवाड़ा में 89, बारां में 53, बाड़मेर में 27, भरतपुर में 62, भीलवाड़ा में 73, बीकानेर में 9, बूंदी में 30, चित्तौड़गढ़ में 79, चूरू में 88, दौसा में 39, धौलपुर में 4, डूंगरपुर में 77, गंगानगर में 188, हनुमानगढ़ में 70, जैसलमेर में 49, जालोर में 3, झालावाड़ में 49, झुंझुनू में 112, जोधपुर में 351 और करोली में 24 मामले सामने आए.

पढ़ें: Corona Case In Jaipur : शहर में तेजी से फैल रहा कोरोना..लेकिन अस्पतालों में सिर्फ 1.6% मरीज भर्ती

इसके अलावा कोटा में 187, नागौर में 94, पाली में 66, प्रतापगढ़ में 98, राजसंमद में 118, सवाई माधोपुर में 51, सीकर में 146, सिरोही में 64, टोंक में 73 और उदयपुर में 204 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में बुधवार को 33812 एक्टिव केस रहे और 7177 मरीज ठीक हुए. जयपुर में सबसे अधिक 8867 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक 1211383 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1204206 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

जयपुर. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,728 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. 17 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 860 नए संक्रमित मिले. प्रदेश में पिछले दो दिन से मरीजों की संख्या में इजाफा (Corona cases increase in Rajasthan) हो रहा है.

मंगलवार को प्रदेश में 3,479 मरीज मिले थे, वह संख्या बढ़कर बुधवार को 3,728 हो गई. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 17 मौतें हुई हैं. सबसे अधिक 4 मौत जोधपुर में हुई. इसके अलावा जयपुर में तीन, अजमेर में दो और बूंदी में दो मौत हुई हैं. भीलवाड़ा, दौसा, नागौर, सीकर, सिरोही और टोंक में एक-एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक मौत का आंकड़ा 9,424 पहुंच चुका है.

पढ़ें: कोविड प्रोटोकॉल तोड़ा तो कटेगा चालान : जयपुर के पर्यटन क्षेत्रों में लापरवाही पड़ेगी भारी..

जयपुर में बुधवार को 860 मरीज मिले. जयपुर के अलावा अजमेर में 103, अलवर में 188, बांसवाड़ा में 89, बारां में 53, बाड़मेर में 27, भरतपुर में 62, भीलवाड़ा में 73, बीकानेर में 9, बूंदी में 30, चित्तौड़गढ़ में 79, चूरू में 88, दौसा में 39, धौलपुर में 4, डूंगरपुर में 77, गंगानगर में 188, हनुमानगढ़ में 70, जैसलमेर में 49, जालोर में 3, झालावाड़ में 49, झुंझुनू में 112, जोधपुर में 351 और करोली में 24 मामले सामने आए.

पढ़ें: Corona Case In Jaipur : शहर में तेजी से फैल रहा कोरोना..लेकिन अस्पतालों में सिर्फ 1.6% मरीज भर्ती

इसके अलावा कोटा में 187, नागौर में 94, पाली में 66, प्रतापगढ़ में 98, राजसंमद में 118, सवाई माधोपुर में 51, सीकर में 146, सिरोही में 64, टोंक में 73 और उदयपुर में 204 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में बुधवार को 33812 एक्टिव केस रहे और 7177 मरीज ठीक हुए. जयपुर में सबसे अधिक 8867 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक 1211383 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1204206 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.