जयपुर. राजस्थान राज्य सहकारी आवासन संघ की ओर से रविवार को लगाए गए आवास ऋण कैम्प में 15 आवेदकों को 1.50 करोड़ रुपये के आवासीय ऋण स्वीकृत किये गए.
आवासन संघ के आकर्षक आवासीय ऋण उत्पादों की जानकारी एवं ऋण प्राप्त करने के लिए इच्छुक 114 व्यक्तियों ने कैम्प का विजिट किया. इसमें से 61 व्यक्तियों ने आवासीय ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना पंजीयन कराया. वहीं, कैम्प के माध्यम से भूखण्ड और मकान क्रय करने के लिए 15 लाख रुपये तक का ऋण रियायती दर पर उपलब्ध करवाया गया.
सहकारिता के रजिस्ट्रार नीरज कुमार पवन ने बताया कि आवासन संघ लोगों को पूर्व निर्मित मकान की मरम्मत, परिवर्धन और साज, सज्जा के लिए भी 5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवा रहा है.
पढ़ें. परीक्षा में नकल रोकने का अनोखा तरीका, बच्चों को पहनाया कार्डबोर्ड का डिब्बा
उन्होंने बताया कि ऋण 7 वर्ष से 15 वर्ष तक की अवधि के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध होंगे. इस दौरान कैम्प में आवेदकों को ऋण वितरण के लिए समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर त्वरित ऋण स्वीकृत किया गया. ऋण किश्त की अदायगी समानीकृत मासिक किश्तों में की जाएगी.