ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस: वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति पर विवाद शुरू, कांग्रेस नेताओं ने बताया गलत - Rajasthan Congress latest news

जयपुर शहर जिला कांग्रेस के लेटरहेड पर 1 अप्रैल को बनीपार्क ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कौशलेंद्र अत्रे को वार्ड 34 का अध्यक्ष बनाया तो विवाद शुरू हो गया. राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने नियुक्ति को गलत ठहराते हुए कहा कि जब जिला और ब्लॉक अध्यक्ष निवर्तमान हो चुके हैं तो फिर वह नियुक्ति कैसे दे सकते हैं.

Banipark Block Congress President,  Controversy over appointment of ward president
वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति पर विवाद शुरू
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 8:33 AM IST

जयपुर. राजस्थान में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद 15 जुलाई 2020 को सभी जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ ही जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था. अभी राजस्थान में 39 जिला अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणीयों के साथ ही 400 ब्लॉक अध्यक्षों और उनकी कार्यकारिणी की नियुक्ति का इंतजार हो रहा है.

वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति पर विवाद शुरू

पढ़ें- Exclusive: कांग्रेस कह रही उपचुनाव के बाद गठित होगी कार्यकारिणी...इधर लेटर पैड पर बांटे जा रहे पद

इसी बीच जब जयपुर शहर जिला कांग्रेस के लेटरहेड पर 1 अप्रैल को बनीपार्क ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने कौशलेंद्र अत्रे को वार्ड 34 का अध्यक्ष बनाया तो विवाद शुरू हो गया. राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने नियुक्ति को गलत ठहराते हुए कहा कि जब जिला और ब्लॉक अध्यक्ष निवर्तमान हो चुके हैं तो फिर वह नियुक्ति कैसे दे सकते हैं.

Banipark Block Congress President,  Controversy over appointment of ward president
कार्यकारिणी भंग करने का आदेश

मनोज मुद्गल ने नियुक्ति को ठहराया सही

वहीं, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मुद्गल अपनी नियुक्तियों को सही ठहराते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्रभारी ऑस्कर फर्नांडिस की ओर से की गई है. ब्लॉक अध्यक्षों को तब तक नहीं हटाया जा सकता, जब तक कि अगला ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव नहीं होता.

Banipark Block Congress President,  Controversy over appointment of ward president
लेटरहेड प्राप्त करते कार्यकर्ता

ब्लॉक अध्यक्ष कर सकता है आमूलचूल परिवर्तन

ब्लॉक अध्यक्ष अपने संगठन को सक्रिय रखने के लिए कोई भी आमूलचूल परिवर्तन कर सकता है क्योंकि जयपुर नगर निगम के वार्ड की पुरानी परिसीमन सीमा चेंज हो गई है. ऐसे में संगठन को मजबूत बनाए रखने के लिए और सक्रिय बनाए रखने के लिए नए वार्ड प्रभारी अध्यक्ष के रूप में लगाना जरूरी था. यही कारण है कि उन्होंने यह नियुक्तियां की है और वो आगे भी ये नियुक्तियां जारी रखेंगे.

Banipark Block Congress President,  Controversy over appointment of ward president
लेटरहेड

जिला अध्यक्ष का लेटरहेड क्यों इस्तेमाल किया गया...

मनोज मुद्गल ने कहा कि यह नियुक्तियां उन्होंने जिला कांग्रेस महासचिव के तौर पर नहीं, लेकिन ब्लॉक अध्यक्ष के तौर पर की है. हालांकि, इसमें भी यह सवाल खड़ा हो जाता है कि जब उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष के तौर पर यह नियुक्तियां की तो फिर लेटरहेड जिला अध्यक्ष का क्यों इस्तेमाल किया गया. साथ ही जब ब्लॉक अध्यक्ष राजस्थान में निवर्तमान हो चुके हैं तो वो फिर किस पद पर रहते हुए यह नियुक्तियां कर रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद 15 जुलाई 2020 को सभी जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ ही जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था. अभी राजस्थान में 39 जिला अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणीयों के साथ ही 400 ब्लॉक अध्यक्षों और उनकी कार्यकारिणी की नियुक्ति का इंतजार हो रहा है.

वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति पर विवाद शुरू

पढ़ें- Exclusive: कांग्रेस कह रही उपचुनाव के बाद गठित होगी कार्यकारिणी...इधर लेटर पैड पर बांटे जा रहे पद

इसी बीच जब जयपुर शहर जिला कांग्रेस के लेटरहेड पर 1 अप्रैल को बनीपार्क ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने कौशलेंद्र अत्रे को वार्ड 34 का अध्यक्ष बनाया तो विवाद शुरू हो गया. राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने नियुक्ति को गलत ठहराते हुए कहा कि जब जिला और ब्लॉक अध्यक्ष निवर्तमान हो चुके हैं तो फिर वह नियुक्ति कैसे दे सकते हैं.

Banipark Block Congress President,  Controversy over appointment of ward president
कार्यकारिणी भंग करने का आदेश

मनोज मुद्गल ने नियुक्ति को ठहराया सही

वहीं, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मुद्गल अपनी नियुक्तियों को सही ठहराते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्रभारी ऑस्कर फर्नांडिस की ओर से की गई है. ब्लॉक अध्यक्षों को तब तक नहीं हटाया जा सकता, जब तक कि अगला ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव नहीं होता.

Banipark Block Congress President,  Controversy over appointment of ward president
लेटरहेड प्राप्त करते कार्यकर्ता

ब्लॉक अध्यक्ष कर सकता है आमूलचूल परिवर्तन

ब्लॉक अध्यक्ष अपने संगठन को सक्रिय रखने के लिए कोई भी आमूलचूल परिवर्तन कर सकता है क्योंकि जयपुर नगर निगम के वार्ड की पुरानी परिसीमन सीमा चेंज हो गई है. ऐसे में संगठन को मजबूत बनाए रखने के लिए और सक्रिय बनाए रखने के लिए नए वार्ड प्रभारी अध्यक्ष के रूप में लगाना जरूरी था. यही कारण है कि उन्होंने यह नियुक्तियां की है और वो आगे भी ये नियुक्तियां जारी रखेंगे.

Banipark Block Congress President,  Controversy over appointment of ward president
लेटरहेड

जिला अध्यक्ष का लेटरहेड क्यों इस्तेमाल किया गया...

मनोज मुद्गल ने कहा कि यह नियुक्तियां उन्होंने जिला कांग्रेस महासचिव के तौर पर नहीं, लेकिन ब्लॉक अध्यक्ष के तौर पर की है. हालांकि, इसमें भी यह सवाल खड़ा हो जाता है कि जब उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष के तौर पर यह नियुक्तियां की तो फिर लेटरहेड जिला अध्यक्ष का क्यों इस्तेमाल किया गया. साथ ही जब ब्लॉक अध्यक्ष राजस्थान में निवर्तमान हो चुके हैं तो वो फिर किस पद पर रहते हुए यह नियुक्तियां कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 3, 2021, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.