ETV Bharat / city

ठेकाकर्मियों की हुंकार! अपनी मांगों को लेकर SMS अस्पताल सहित प्रदेश भर में आज से संपूर्ण कार्य बहिष्कार - राजस्थान में संपूर्ण कार्य बहिष्कार

बीते कुछ दिन से सरकारी अस्पतालों में कार्यरत ठेका कर्मी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत हर दिन दो घंटे का कार्य बहिष्कार ठेका कर्मियों की ओर से किया जा रहा था. लेकिन गुरुवार को प्रदेश भर के ठेका कर्मी संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले गए.

Contract workers working in hospitals, Contract workers in rajasthan, jaipur latest news, Complete work outs, मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार
प्रदेश भर में ठेकाकर्मियों का आज से संपूर्ण कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 11:04 AM IST

जयपुर. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अस्पतालों में कार्यरत ठेका कर्मी गुरुवार को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज समेत राज्य के सभी अस्पतालों के ठेका कर्मी गुरुवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. फिलहाल, ठेकाकर्मियों के मुताबिक, उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में पहले भी सरकार को अवगत करवा चुके हैं.

प्रदेश भर में ठेकाकर्मियों का आज से संपूर्ण कार्य बहिष्कार

ठेका कर्मियों का कहना है कि हमने कुछ महीने पहले भी सरकार को कार्य बहिष्कार के माध्यम से अवगत करवाया था कि प्रदेश में ठेका प्रथा को समाप्त किया जाए. लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. इसी के चलते गुरुवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में कार्यरत ठेका कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ठेका कर्मी इससे पहले लगातार अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं, बावजूद इसके उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं. ऐसे में आज से संपूर्ण कार्य बहिष्कार जैसा बड़ा कदम उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: एकल पट्टा प्रकरण में तीन अफसरों के विरुद्ध केस वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र पेश

ठेकाकर्मियों का कहना है कि लंबे समय से ये सभी ठेके पर काम करते हैं, लेकिन ये प्रथा खत्म होनी चाहिए. पिछले कई साल से ठेका कर्मी के भुगतान संबंधी और नियमन की मांगें उठाई जा रही हैं. लेकिन इनकी मांगें नहीं मानी गई हैं. ऐसे में अब प्रदेश में ठेकाकर्मियों ने गुरुवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया है. संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए ठेका कर्मी जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में जमा हुए और जमकर नारेबाजी की. साथ ही कहा कि जब तक सरकार और एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन कोई ठोस कदम ठेका कर्मियों को लेकर नहीं उठाता है. तब तक यह अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

जयपुर. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अस्पतालों में कार्यरत ठेका कर्मी गुरुवार को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज समेत राज्य के सभी अस्पतालों के ठेका कर्मी गुरुवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. फिलहाल, ठेकाकर्मियों के मुताबिक, उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में पहले भी सरकार को अवगत करवा चुके हैं.

प्रदेश भर में ठेकाकर्मियों का आज से संपूर्ण कार्य बहिष्कार

ठेका कर्मियों का कहना है कि हमने कुछ महीने पहले भी सरकार को कार्य बहिष्कार के माध्यम से अवगत करवाया था कि प्रदेश में ठेका प्रथा को समाप्त किया जाए. लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. इसी के चलते गुरुवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में कार्यरत ठेका कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ठेका कर्मी इससे पहले लगातार अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं, बावजूद इसके उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं. ऐसे में आज से संपूर्ण कार्य बहिष्कार जैसा बड़ा कदम उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: एकल पट्टा प्रकरण में तीन अफसरों के विरुद्ध केस वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र पेश

ठेकाकर्मियों का कहना है कि लंबे समय से ये सभी ठेके पर काम करते हैं, लेकिन ये प्रथा खत्म होनी चाहिए. पिछले कई साल से ठेका कर्मी के भुगतान संबंधी और नियमन की मांगें उठाई जा रही हैं. लेकिन इनकी मांगें नहीं मानी गई हैं. ऐसे में अब प्रदेश में ठेकाकर्मियों ने गुरुवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया है. संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए ठेका कर्मी जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में जमा हुए और जमकर नारेबाजी की. साथ ही कहा कि जब तक सरकार और एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन कोई ठोस कदम ठेका कर्मियों को लेकर नहीं उठाता है. तब तक यह अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.