ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध अस्पतालों के ठेकाकर्मी पांच दिनों से धरने पर, 21 से करेंगे संपूर्ण कार्य बहिष्कार - सवाई मानसिंह अस्पताल में प्रदर्शन

नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और सम्बद्ध अस्पतालों के ठेकाकर्मियों ने आज पांचवें दिन भी एसएमएस अस्पताल में प्रदर्शन किया. अब वे 21 जनवरी यानी गुरुवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे.

medical college protest news, 21 से करेंगे संपूर्ण कार्य बहिष्कार का निर्णय
ठेकाकर्मियों ने दिया धरना
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:42 PM IST

जयपुर. स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के अंतर्गत सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध अस्पतालों के ठेका कर्मचारियों की ओर से बुधवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर पांचवें दिन भी प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रखा गया. राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की मेडिकल कॉलेजों के अंतर्गत आने वाले ठेका कर्मचारी काफी वर्षों से ठेकेदारों के शोषण से त्रस्त होकर प्रिंसिपल एवं राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं.

पढ़ें: शक्तावत के निधन के बाद 3 नहीं 4 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव...विधानसभा का अपशकुन बरकरार

इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर कई बार बैठक भी हो चुकी है. इसके उपरांत भी इनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया. जिसमें मुख्य मांग ठेका कर्मचारियों को नियमित करना और जब तक नियमित नहीं किया जाता है तब तक सीधा भुगतान करने की मांग रखी गई है. अब तक इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर कई बैठक हुई और कमेटी बन चुकी है, लेकिन ठेका कर्मियों की शिकायतों एवं मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

इसे देखते हुए ठेका कर्मचारी पिछले 5 दिन से दो घंटे का कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब 21 जनवरी से पूर्णतया सामूहिक अवकाश पर जाने और कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है.

कार्य बहिष्कार का फैसला ठेका कर्मचारी संघर्ष समिति के संघर्ष मुकेश बांगड़ संयोजक अजय लखन, नाथू सिंह गुर्जर, मुकेश बांगड़, महिपाल सिंह, शक्ति सिंह, धर्मेंद्र सिंह और जहीर अहमद के नेतृत्व में सभी ठेका कर्मियों ने सवाई मानसिंह अस्पताल में लिया है. सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अन्य सभी अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हुए.

जयपुर. स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के अंतर्गत सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध अस्पतालों के ठेका कर्मचारियों की ओर से बुधवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर पांचवें दिन भी प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रखा गया. राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की मेडिकल कॉलेजों के अंतर्गत आने वाले ठेका कर्मचारी काफी वर्षों से ठेकेदारों के शोषण से त्रस्त होकर प्रिंसिपल एवं राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं.

पढ़ें: शक्तावत के निधन के बाद 3 नहीं 4 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव...विधानसभा का अपशकुन बरकरार

इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर कई बार बैठक भी हो चुकी है. इसके उपरांत भी इनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया. जिसमें मुख्य मांग ठेका कर्मचारियों को नियमित करना और जब तक नियमित नहीं किया जाता है तब तक सीधा भुगतान करने की मांग रखी गई है. अब तक इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर कई बैठक हुई और कमेटी बन चुकी है, लेकिन ठेका कर्मियों की शिकायतों एवं मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

इसे देखते हुए ठेका कर्मचारी पिछले 5 दिन से दो घंटे का कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब 21 जनवरी से पूर्णतया सामूहिक अवकाश पर जाने और कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है.

कार्य बहिष्कार का फैसला ठेका कर्मचारी संघर्ष समिति के संघर्ष मुकेश बांगड़ संयोजक अजय लखन, नाथू सिंह गुर्जर, मुकेश बांगड़, महिपाल सिंह, शक्ति सिंह, धर्मेंद्र सिंह और जहीर अहमद के नेतृत्व में सभी ठेका कर्मियों ने सवाई मानसिंह अस्पताल में लिया है. सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अन्य सभी अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.