जयपुर. उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder Case) के बाद प्रदेश भर में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी थी. लेकिन राजधानी जयपुर में ही ये प्रभावी रूप से लागू नहीं हो पा रही है. धारा 144 लगने के बाद जयपुर में ऐसे कई राजनीतिक और सामाजिक विरोध प्रदर्शन हुए जो अब तक जारी हैं. मंगलवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने जवाहर सर्किल पर आतंकवाद और देश-विरोधी घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया.
फाउंडेशन की ओर से केवल जयपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें बढ़ते आतंकवाद और देश विरोधी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाई गई. फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी के नेतृत्व में जयपुर के जवाहर सर्किल पर प्रदर्शन किया गया. जिसमें भाजपा नेत्री और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने कन्हैया लाल हत्याकांड का भी विरोध किया और घटना को आतंकवादी करार देते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.
पढ़ें. Udaipur Murder case: कन्हैया लाल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार
कैसे मिली प्रदर्शन की इजाजत: जयपुर सहित पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. लेकिन इस दौरान भी बीजेपी (Continuous protests in Rajasthan) कार्यकर्ताओं और महिला मोर्चा ने छोटी चौपड़ पर शांति मार्च निकालकर धरना दिया था. इसके बाद स्टेच्यू सर्किल पर भी सर्व हिंदू समाज ने सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया था. अब जवाहर सर्किल पर भी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
अलवर में भी फाउंडेशन का विरोध प्रदर्शन: उदयपुर की घटना के विरोध में मंगलवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की तरफ से अलवर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया गया. इस दौरान रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पार्टी के अन्य नेताओं पर देश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया.