ETV Bharat / city

गहलोत ने दी उच्च शिक्षा के भवन निर्माण को हरी झंडी, मिनरल डेवलपमेंट फंड को सौंपा काम

उच्च शिक्षा के लिए खोले गए 50 नए कॉलेजों के भवन का निर्माण जल्द ही किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी दे दी गई है. इसके लिए मिनरल डेवलपमेंट फंड को काम की जिम्मेदारी दी गई है.

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 7:48 PM IST

जयपुर खबर, jaipur news

जयपुर. राजस्थान में नए कॉलेजों को जल्द ही नए भवन देने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा दी है. इसके लिए मिनरल डेवलपमेंट फंड को काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए पूरी प्लानिंग की जा चुकी है.

कॉलेज निर्माण को लेकर मिली हरी झंड़ी

बता दें कि, प्रदेश में लगभग 50 नए कॉलेजों की घोषणा की गई, जिनमें से लगभग सभी कॉलेज चल रहे है. वहीं, बात करें डूंगरपुर के लॉ कॉलेज की तो यह कॉलेज बीसीआई की रोक के चलते नहीं खोला जा सका. नए खोले गए कॉलेजों में लगभग दस हजार नए स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया गया है. हालांकि पहले एक कॉलेज में लगभग 200 स्टूडेंट को एडमिशन देना तय किया गया था लेकिन स्टूडेंट के आवेदन को देखते हुए इनको बढ़ाया गया.

पढ़ें. नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद सचिन पायलट ने जताया प्रदेश की जनता का आभार, कहा- प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकारा

इस संबंध में कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने बताया कि फिलहाल सभी कॉलेज अच्छी स्थिति में चल रहे है. और अन्य कॉलेजों के साथ कोर्स भी समय पर ही पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जयपुर के सरकारी कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. नए कॉलेजों के लिए ये अच्छी खबर है कि मुख्यमंत्री स्तर पर हुई बैठक में ये तय कर लिया गया है कि नए कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए जिले में मिनरल डेवलपमेंट फंड को काम में लिया जाएगा. जिला कलेक्टर को इसके लिए ताकिद किया गया है साथ ही इन भवनों के निर्माण में सीएसआर, एमपी और एमएलए अपने फंड से भी राशि दे सकेंगे.

कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने कहा कि प्रदेश की उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए इस बार 50 कॉलेज खोले गए हैं. साथ ही बताया कि जल्द ही इनके भवन भी बनकर तैयार होंगे साथ ही अब इन नए कॉलेजों के एफिलेशन का काम भी जारी है.

जयपुर. राजस्थान में नए कॉलेजों को जल्द ही नए भवन देने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा दी है. इसके लिए मिनरल डेवलपमेंट फंड को काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए पूरी प्लानिंग की जा चुकी है.

कॉलेज निर्माण को लेकर मिली हरी झंड़ी

बता दें कि, प्रदेश में लगभग 50 नए कॉलेजों की घोषणा की गई, जिनमें से लगभग सभी कॉलेज चल रहे है. वहीं, बात करें डूंगरपुर के लॉ कॉलेज की तो यह कॉलेज बीसीआई की रोक के चलते नहीं खोला जा सका. नए खोले गए कॉलेजों में लगभग दस हजार नए स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया गया है. हालांकि पहले एक कॉलेज में लगभग 200 स्टूडेंट को एडमिशन देना तय किया गया था लेकिन स्टूडेंट के आवेदन को देखते हुए इनको बढ़ाया गया.

पढ़ें. नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद सचिन पायलट ने जताया प्रदेश की जनता का आभार, कहा- प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकारा

इस संबंध में कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने बताया कि फिलहाल सभी कॉलेज अच्छी स्थिति में चल रहे है. और अन्य कॉलेजों के साथ कोर्स भी समय पर ही पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जयपुर के सरकारी कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. नए कॉलेजों के लिए ये अच्छी खबर है कि मुख्यमंत्री स्तर पर हुई बैठक में ये तय कर लिया गया है कि नए कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए जिले में मिनरल डेवलपमेंट फंड को काम में लिया जाएगा. जिला कलेक्टर को इसके लिए ताकिद किया गया है साथ ही इन भवनों के निर्माण में सीएसआर, एमपी और एमएलए अपने फंड से भी राशि दे सकेंगे.

कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने कहा कि प्रदेश की उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए इस बार 50 कॉलेज खोले गए हैं. साथ ही बताया कि जल्द ही इनके भवन भी बनकर तैयार होंगे साथ ही अब इन नए कॉलेजों के एफिलेशन का काम भी जारी है.

Intro:जयपुर- राजस्थान में नई कॉलेजों को जल्द ही अपने खुद के भवन मिलेंगे। इसके लिए पूरी प्लानिंग की जा चुकी है। नए कॉलेज के लिए बजट जिला स्तर पर कलेक्टर के माध्यम से आएगा, जिसमें मिनरल डवल्पमेंट फंड को काम में लेने के लिए मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा दी है।

नया सत्र स्टूडेंट के लिए सौगात लेकर आया। प्रदेश में लगभग 50 नए कॉलेजों की घोषणा की गई, जिनमें से लगभग सभी कॉलेज चल रहे है। हालांकि डूंगरपुर में लॉ कॉलेज बीसीआई की रोक के चलते नहीं खुल सका। इन कॉलेजों में लगभग दस हजार नए स्टूडेंट को एडमिशन मिला। हालांकि पहले एक कॉलेज में लगभग 200 स्टूडेंट को एडमिशन देने का तय किया गया लेकिन स्टूडेंट के आवेदन को देखते हुए इनको बढाया भी गया। कुछ जगहों पर तो एक कॉलेज में हजार बच्चों तक ने एडमिशन लिए वहीं अब सभी कॉलेजों में स्टॉफ की नियुक्ति भी कर दी गई है। कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने बताया कि फिलहाल सभी कॉलेज अच्छी स्थिति में चल रहे है और अन्य कॉलेजों के साथ कोर्स भी समय पर ही पूरा कर लिया जाएगा।

यूं तो जयपुर के सरकारी कॉलेज को खुले पांच वर्ष हो गए है लेकिन कॉलेज के पास अभी तक खुद का भवन नहीं है। हालांकि अब जयपुर की सरकारी कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। नए कॉलेजों के लिए ये अच्छी खबर है कि मुख्यमंत्री स्तर पर हुई बैठक में ये तय कर लिया गया है कि नए कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए जिले में मिनरल डवल्पमेंट फंड को काम में लिया जाएगा। जिला कलेक्टर को इसके लिए ताकिद किया गया है साथ ही इन भवनों के निर्माण में सीएसआर, एमपी और एमएलए अपने फंड से भी राशि दे सकेंगे। कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने कहा कि प्रदेश की उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए इस बार 50 कॉलेज खोलकर इतिहास बनाया है साथ ही बताया कि जल्द ही इनके भवन भी बनकर तैयार होंगे साथ ही अब इन नए कॉलेजों के एफिलेशन का काम भी चल रहा है।Body:स्टूडेंट को कॉलेजों की सौगात मिलने के बाद, अब कॉलेजों के पास जल्द ही खुद के भवन भी होंगे। हालांकि इस मुद्दे पर सीएम स्तर पर निर्णय हो चुका है। अब देखना होगा कि आदेश को अमलीजामा कब तक पहनाया जाता है और दस हजार बच्चों की कॉलेजों को खुद का भवन कब तक मिलता है।

बाइट- प्रदीप बोरड़, आयुक्त, कॉलेज शिक्षाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.