जयपुर. राजस्थान में नए कॉलेजों को जल्द ही नए भवन देने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा दी है. इसके लिए मिनरल डेवलपमेंट फंड को काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए पूरी प्लानिंग की जा चुकी है.
बता दें कि, प्रदेश में लगभग 50 नए कॉलेजों की घोषणा की गई, जिनमें से लगभग सभी कॉलेज चल रहे है. वहीं, बात करें डूंगरपुर के लॉ कॉलेज की तो यह कॉलेज बीसीआई की रोक के चलते नहीं खोला जा सका. नए खोले गए कॉलेजों में लगभग दस हजार नए स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया गया है. हालांकि पहले एक कॉलेज में लगभग 200 स्टूडेंट को एडमिशन देना तय किया गया था लेकिन स्टूडेंट के आवेदन को देखते हुए इनको बढ़ाया गया.
इस संबंध में कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने बताया कि फिलहाल सभी कॉलेज अच्छी स्थिति में चल रहे है. और अन्य कॉलेजों के साथ कोर्स भी समय पर ही पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जयपुर के सरकारी कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. नए कॉलेजों के लिए ये अच्छी खबर है कि मुख्यमंत्री स्तर पर हुई बैठक में ये तय कर लिया गया है कि नए कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए जिले में मिनरल डेवलपमेंट फंड को काम में लिया जाएगा. जिला कलेक्टर को इसके लिए ताकिद किया गया है साथ ही इन भवनों के निर्माण में सीएसआर, एमपी और एमएलए अपने फंड से भी राशि दे सकेंगे.
कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने कहा कि प्रदेश की उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए इस बार 50 कॉलेज खोले गए हैं. साथ ही बताया कि जल्द ही इनके भवन भी बनकर तैयार होंगे साथ ही अब इन नए कॉलेजों के एफिलेशन का काम भी जारी है.