जयपुर. प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बनाने के राज्यपाल के निर्देश के बाद, राजस्थान विश्वविद्यालय ने इस पर काम शुरू कर दिया है. विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार के ठीक सामने विवेकानंद प्रतिमा के पीछे खाली पड़ी एक बीघा जमीन पर संविधान पार्क बनाया जाएगा.
इस संबंध में विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर जे पी यादव ने बताया कि कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र ने कुलपतियों की मीटिंग में संविधान पार्क बनाए जाने के निर्देश दिए थे. संविधान में दी प्रस्तावना और अधिकार की तो सब बात करते हैं, लेकिन आम आदमी के कर्तव्य को भी याद दिलाना जरूरी है, इसलिए प्रत्येक यूनिवर्सिटी में संविधान पार्क बनाए जाने का निर्देश दिया गया है.
निर्देश की पालना में राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में जगह चिह्नित कर ली गई है. जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्य द्वार के नजदीकी संविधान पार्क बनाया जाएगा. जिसमें संविधान की प्रस्तावना, कर्तव्य की पट्टिका और संविधान स्तंभ बनाया जाएगा. विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 1 बीघा जमीन पर संविधान पार्क बनाया जाएगा. फिलहाल इसका एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : जयपुरः गहलोत सरकार का ट्रांसजेंडर समुदाय को तोहफा, आवासीय योजनाओं में 2 फीसदी भूखंड आरक्षित
बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने संविधान की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए ना सिर्फ सरकारी विश्वविद्यालय, बल्कि प्राइवेट विश्वविद्यालयों में भी संविधान पार्क बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि युवा संविधान को समझ सके.