जयपुर. राजस्थान में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा में नकल गिरोह और फर्जी अभ्यर्थियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई. राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने नकल गिरोह का पर्दाफाश किया है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आमेर के कुकस इलाके में एक निजी कॉलेज में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते हुए एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया. जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज कूकस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान नकल कर रहे परीक्षार्थी संतराम मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पढ़ें- कांस्टेबल भर्ती 2020 : नकल करवाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, दूसरे की जगह देने आया था परीक्षा
पुलिस की गिरफ्त में आए परीक्षार्थी संतराम मीणा ने बताया कि अभिषेक मीणा नाम के व्यक्ति ने परीक्षा में नकल करवाने के लिए संपर्क किया. अभिषेक मीणा जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज कूकस में एडमिशन का कमीशन एजेंट है. अभिषेक ने वहां कार्यरत स्टाफ रविन्द्र और छीतरमल मीणा से पेपर अरेंज करने की बात की. दोनों इनविजीलेटर ने कैंपस में योजना बनाकर पेपर का मोबाइल फोन से फोटो खींचकर किशन मीणा के मार्फत अभिषेक तक पहुंचाया,
उन्होंने बताया कि अभिषेक ने पेपर सॉल्व कर किशन के जरिए संतराम मीणा के पास आंसर की पहुंचाई, जो पकड़ी गई. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आमेर के नटाटा गांव निवासी आरोपी किशन मीणा, बांदीकुई जिला दौसा निवासी परीक्षार्थी संतराम मीणा, आमेर के नटाटा गांव निवासी निवासी छीतर मल मीणा और आमेर के लबाना गांव निवासी रविंद्र कुमार बुनकर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.