ETV Bharat / city

जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का परचम, मुनेश गुर्जर बनीं महापौर...नहीं चला BJP का दांव

जयपुर हेरिटेज नगर निगम के महापौर चुनावों में कांग्रेस की मुनेश गुर्जर ने बाजी मार ली है. मुनेश गुर्जर को 100 में से 56 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा की कुसुम यादव को 44 वोटों से संतुष्ठ होना पड़ा.

mayor election,  munesh gurjar
मुनेश गुर्जर बनी महापौर
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 3:48 PM IST

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी मुनेश गुर्जर को जीत मिली है. मुनेश गुर्जर को 100 में से 56 वोट मिले. वहीं भाजपा की महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव को हार का मुंह देखना पड़ा. कुसुम यादव के खाते में 44 वोट मिले हैं. हालांकि इससे पहले भाजपा पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर मनीष पारीक ने कहा था कि जनता चाहती है बीजेपी का बोर्ड बने.

मुनेश गुर्जर बनी महापौर

महापौर चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी मुनेश गुर्जर हेरिटेज नगर निगम कार्यालय में मौजूद नहीं थी. मुनेश गुर्जर मतदान करने के बाद ही बाहर निकल गई थी. वहीं भाजपा महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव मतदान के समय से ही परिणाम आने तक हेरिटेज नगर निगम कार्यालय में रुकी रही और परिणाम आने के बाद हार जीत की घोषणा सुनकर कार्यालय से रवाना हो गई. मुनेश गुर्जर की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और जीत की खुशी मनाई.

पढ़ें: जोधपुर दक्षिण नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, क्रॉस वोटिंग के बावजूद वनिता सेठ बनीं महापौर

महापौर चुनाव परिणाम आने से पहले पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर मनीष पारीक ने बताया कि यह सत्ता के गुलामों और सेवाभावी कार्यकर्ताओं की लड़ाई है. कोरोना काल में जिन लोगों ने जनता की सेवा की ऐसे लोगों को भारतीय जनता पार्टी ने मौका दिया है. बहुमत की गुंजाइश भारतीय जनता पार्टी के साथ बरकरार है. 10 सीटें ऐसी थी जो 100 से भी कम वोटों से बीजेपी हारी है. सीधे-सीधे जनता की इच्छा थी कि हेरिटेज नगर निगम में बीजेपी का बोर्ड बने.

मनीष पारीक ने कहा कि कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. जिसके कारण बीजेपी के पास 4 सीटें कम आई. हमें पूरा विश्वास है कि जो पार्षद जनता की नब्ज को समझते हैं, वह भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव को समर्थन करने वाले हैं. पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर वायरल हुए वीडियो के मामले पर भाजपा पार्षद मनीष पारीक ने कहा कि अभी ऑडियो की जांच नहीं हुई है. ऐसे तो पिछले दिनों परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर भी एसीबी का विषय भी आया था. विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपी कांग्रेस पर लगे थे.

नगर निगम हेरिटेज के 100 पार्षदों ने सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक मतदान किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस की ओर से चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई. हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय के अंदर और बाहर पुलिस के जवान तैनात किए गए. बिना अनुमति के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया.

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी मुनेश गुर्जर को जीत मिली है. मुनेश गुर्जर को 100 में से 56 वोट मिले. वहीं भाजपा की महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव को हार का मुंह देखना पड़ा. कुसुम यादव के खाते में 44 वोट मिले हैं. हालांकि इससे पहले भाजपा पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर मनीष पारीक ने कहा था कि जनता चाहती है बीजेपी का बोर्ड बने.

मुनेश गुर्जर बनी महापौर

महापौर चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी मुनेश गुर्जर हेरिटेज नगर निगम कार्यालय में मौजूद नहीं थी. मुनेश गुर्जर मतदान करने के बाद ही बाहर निकल गई थी. वहीं भाजपा महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव मतदान के समय से ही परिणाम आने तक हेरिटेज नगर निगम कार्यालय में रुकी रही और परिणाम आने के बाद हार जीत की घोषणा सुनकर कार्यालय से रवाना हो गई. मुनेश गुर्जर की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और जीत की खुशी मनाई.

पढ़ें: जोधपुर दक्षिण नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, क्रॉस वोटिंग के बावजूद वनिता सेठ बनीं महापौर

महापौर चुनाव परिणाम आने से पहले पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर मनीष पारीक ने बताया कि यह सत्ता के गुलामों और सेवाभावी कार्यकर्ताओं की लड़ाई है. कोरोना काल में जिन लोगों ने जनता की सेवा की ऐसे लोगों को भारतीय जनता पार्टी ने मौका दिया है. बहुमत की गुंजाइश भारतीय जनता पार्टी के साथ बरकरार है. 10 सीटें ऐसी थी जो 100 से भी कम वोटों से बीजेपी हारी है. सीधे-सीधे जनता की इच्छा थी कि हेरिटेज नगर निगम में बीजेपी का बोर्ड बने.

मनीष पारीक ने कहा कि कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. जिसके कारण बीजेपी के पास 4 सीटें कम आई. हमें पूरा विश्वास है कि जो पार्षद जनता की नब्ज को समझते हैं, वह भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव को समर्थन करने वाले हैं. पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर वायरल हुए वीडियो के मामले पर भाजपा पार्षद मनीष पारीक ने कहा कि अभी ऑडियो की जांच नहीं हुई है. ऐसे तो पिछले दिनों परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर भी एसीबी का विषय भी आया था. विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपी कांग्रेस पर लगे थे.

नगर निगम हेरिटेज के 100 पार्षदों ने सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक मतदान किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस की ओर से चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई. हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय के अंदर और बाहर पुलिस के जवान तैनात किए गए. बिना अनुमति के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.