ETV Bharat / city

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक कागजी के खिलाफ की नारेबाजी, पैसा लेकर टिकट देने का आरोप - Rajasthan News

जयपुर नगर निगम चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने चार दरवाजा इलाके में विधायक अमीन कागजी के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया.

विधायक अमीन कागजी के खिलाफ नारेबाजी, जयपुर नगर निगम चुनाव, Jaipur Municipal Corporation Election
अमीन कागजी के खिलाफ नारेबाजी
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 4:11 AM IST

जयपुर. नगर निगम चुनाव में टिकट वितरण को लेकर दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. इसके बावजूद भी सोमवार देर शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक अमीन कागजी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि राजधानी जयपुर के चार दरवाजा इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक अमीन कागजी खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने पैसे लेकर उम्मीदवारों को टिकट बांटे हैं. कार्यकर्ताओं में इतनी नाराजगी देखने को मिली कि उन्होंने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रयास किया जाएगा.

ये पढ़ें: बीजेपी में बगावत: बागी कार्यकर्ताओं ने भरा निर्दलीय पर्चा, पार्टी प्रत्याशियों की बढ़ी परेशानी

वार्ड 61 से आयशा सिद्दीकी और वार्ड 62 से राजेश बिवाल को प्रत्याशी बनाने पर नाराजगी जाहिर की. स्थानीय नेता नवाब बक्श नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमीन कागजी मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस क्षेत्र में नए प्रत्याशियों को टिकट देने को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैसे लेकर पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का भी आरोप लगाया.

ये पढ़ें : टिकट को लेकर तकरार पर बोले पूनिया, कहा- बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी और ये लोकतंत्र का हिस्सा है

स्थानीय नेता नवाब बक्श ने कहा कि पार्षदों की टिकट बंटवारे को लेकर विधायक रफीक खान और अमीन कागजी ने जो टिकट बांटे हैं उसमें विरोधाभास दिखता है. वार्ड 61 में भाजपा से आए प्रत्याशी को टिकट दिया गया है. इससे हम लोगों का हक मारा गया. नवाब उसने कहा कि कल शाम तक स्थिति पूरी तरह से साफ थी, लेकिन जैसे-जैसे रात होती गई वैसे-वैसे समीकरण बदलता गया. पार्टी फंड के नाम से पैसा लेकर टिकट का बंटवारा किया गया.

जयपुर. नगर निगम चुनाव में टिकट वितरण को लेकर दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. इसके बावजूद भी सोमवार देर शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक अमीन कागजी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि राजधानी जयपुर के चार दरवाजा इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक अमीन कागजी खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने पैसे लेकर उम्मीदवारों को टिकट बांटे हैं. कार्यकर्ताओं में इतनी नाराजगी देखने को मिली कि उन्होंने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रयास किया जाएगा.

ये पढ़ें: बीजेपी में बगावत: बागी कार्यकर्ताओं ने भरा निर्दलीय पर्चा, पार्टी प्रत्याशियों की बढ़ी परेशानी

वार्ड 61 से आयशा सिद्दीकी और वार्ड 62 से राजेश बिवाल को प्रत्याशी बनाने पर नाराजगी जाहिर की. स्थानीय नेता नवाब बक्श नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमीन कागजी मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस क्षेत्र में नए प्रत्याशियों को टिकट देने को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैसे लेकर पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का भी आरोप लगाया.

ये पढ़ें : टिकट को लेकर तकरार पर बोले पूनिया, कहा- बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी और ये लोकतंत्र का हिस्सा है

स्थानीय नेता नवाब बक्श ने कहा कि पार्षदों की टिकट बंटवारे को लेकर विधायक रफीक खान और अमीन कागजी ने जो टिकट बांटे हैं उसमें विरोधाभास दिखता है. वार्ड 61 में भाजपा से आए प्रत्याशी को टिकट दिया गया है. इससे हम लोगों का हक मारा गया. नवाब उसने कहा कि कल शाम तक स्थिति पूरी तरह से साफ थी, लेकिन जैसे-जैसे रात होती गई वैसे-वैसे समीकरण बदलता गया. पार्टी फंड के नाम से पैसा लेकर टिकट का बंटवारा किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.