जयपुर. देश में जब से भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए यह मैसेज दिया कि अब भारतीय सेना आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी, तब से सैन्य शक्ति और शौर्य को भारतीय जनता पार्टी ने जन-जन पहुंचाया और स्वयं को सबसे बड़ी राष्ट्रवादी पार्टी घोषित किया.
सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को भाजपा ने शौर्य दिवस के तौर पर मनाना शुरू किया, तो कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाए कि सेना के शौर्य के पीछे छुप कर भाजपा राजनीति कर रही है. कांग्रेस ने भाजपा पर सेना के बहाने चुनाव जीतने की कवायद का आरोप भी लगाया. साल 2019 में सेना के शौर्य को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मुद्दा भी बनाया, लेकिन अब तक सेना के शौर्य को चुनावी मुद्दा बनाने पर भाजपा की आलोचना कर रही कांग्रेस अब भारतीय जनता पार्टी की राह पर चल पड़ी है. कांग्रेस पार्टी अब कांग्रेस की सरकारों के समय हुए पाकिस्तान के खिलाफ सेना के शौर्य को देश की जनता के सामने लाने जा रही है.
बांग्लादेश की आजादी को 50 साल
कांग्रेस पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया है. राजस्थान में कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्रजीत सिंह मालवीय इस कमेटी का संयोजन करेंगे. यह कमेटी बांग्लादेश आजादी युद्ध में भारतीय सेना की अभूतपूर्व ऐतिहासिक जीत की 50 वीं वर्षगांठ को कार्यक्रमों के तौर पर वर्ष भर समारोह पूर्वक मनाएगी.
कमेटी के जरिए कांग्रेस पार्टी सेना के बांग्लादेश युद्ध में दिखाए गए सेना के शौर्य को तो सामने रखेगी ही, इसके साथ ही यह भी बताएगी कि कैसे कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक दृढ़ता दिखाते हुए सेना को पूरी आजादी दी और भारतीय सेना ने बांग्लादेश को आजाद करवाने और पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को सरेंडर करने पर मजबूर किया.
स्वतंत्रता के 75 साल पर कांग्रेस करेगी साल भर समारोह
कांग्रेस पार्टी की ओर से आज बनाई गई कमेटी के जरिए सेना के शौर्य को तो देश की जनता के सामने रखा ही जाएगा, इसके साथ ही आजादी के 75 साल पूरे होने पर भी कांग्रेस पार्टी इसी कमेटी के जरिए साल भर आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस पार्टी आजादी के इतिहास में कांग्रेस के गौरवशाली योगदान को देश के आम जन तक पहुंचाने का काम करेगी.
ये नेता रहेंगे कमेटी में
देश की आजादी के 75 में साल और बांग्लादेश आजादी युद्ध के 50 साल पूरे होने पर यह कमेटी कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे साल समारोह आयोजित करेगी. कमेटी में कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्रजीत सिंह मालवीय संयोजक हैं. इस समिति में ब्रिगेडियर भगवान सिंह, पूर्व सांसद भरत राम मेघवाल, नानालाल निनामा को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, जाकिर हुसैन गैसावत, रतन देवासी, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, पारस पंच को महासचिव बनाया गया है. विधायक रामलाल मीणा, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, प्रमोद शर्मा, विवेक कटारा, रामसहाय बाजिया, विजेंद्र सिंह और बाबूलाल जैन को सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही सभी जिलों में भी जिला संयोजक नियुक्त किए गए हैं.