जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को कन्हैया लाल की नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. लेकिन दोनों आरोपियों में से एक रियाज अत्तारी के साथ राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया की तस्वीरें सामने आने के बाद से कांग्रेस लगातार भाजपा को घेर रही है. उदयपुर हत्याकांड को अंजाम देने वाले आतंकियों के साथ भाजपा के संबंध को लेकर कांग्रेस पार्टी सवाल खड़े कर रही है. वहीं उदयपुर के बाद जम्मू में पकड़े गए आतंकी का भी भाजपा से कनेक्शन सामने आया है. अब इन दोनों मुद्दों को जोड़कर कांग्रेस पार्टी इसे पूरे देश में मुद्दा बनाने जा रही है.
यही कारण है कि कांग्रेस शनिवार 9 जुलाई को देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सवाल खड़े करेगी क्योंकि प्रमुख मामला राजस्थान से भी जुड़ा है. राजस्थान कांग्रेस सचिव ललित तूनवाल जानकारी दी कि जयपुर में भी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल प्रेस के समक्ष भाजपा और आतंकियों के कनेक्शन को लेकर बात रखेंगे. जयपुर में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे. उधर, ईआरसीपी के मुद्दे पर भी शनिवार और रविवार को कांग्रेस पार्टी विचार रखेगी.
सभी 13 जिलों में प्रभारी मंत्रियों के जरिये रखेगी अपनी बात
राजस्थान से जुड़े उदयपुर हत्याकांड के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा और आतंकियों के कनेक्शन के आरोपों के साथ राष्ट्रीय मुद्दा बनाने जा रही है. वहीं ईआरसीपी को लेकर भी राजस्थान में मुद्दा बनाया जा रहा है. राजस्थान कांग्रेस की ओर से 9 और 10 जुलाई (congress press conference on 9 and 10 july) को ईस्ट राजस्थान कैनाल योजना के अंतर्गत आने वाले सभी 13 जिलों में प्रभारी मंत्री, संगठन के प्रभारियों, विधायकों, निवर्तमान जिला अध्यक्षों व अन्य की मौजूदगी में अपनी बात रखेंगे. 9 जुलाई को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में तो 10 जुलाई को बूंदी, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और टोंक जिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रभारी मंत्रियों समेत सभी प्रमुख नेता अपनी बात रखेंगे. 10 जुलाई के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से इसी मामले को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा जो बाद में राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा.