जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 17 दिसम्बर को अपने दो साल पूरे करने जा रही है. लेकिन इस बार सरकार का कोई सालाना जलसा नहीं होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का आयोजन वर्चुअली किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.
पढ़ें: जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाएं : CM गहलोत
राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम सादगी से मनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्षगांठ के कार्यक्रम वर्चुअल माध्यमों से आयोजित किए जाएं. गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार का दूसरा वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय समारोह 18 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा.
इस दिन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए जाएंगे. समारोह में राज्य सरकार की उपलब्धियों को वर्चुअल तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा और उपलब्धियों पर प्रकाशित साहित्य का विमोचन किया जाएगा. गहलोत ने मंत्री परिषद के सभी सदस्यों को दो-दो मंत्रियों के समूह में 19 एवं 20 दिसम्बर को तीन-तीन जिलों का दौरा करने एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा कोरोना प्रबंधन की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं.