ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2021 : जयपुर पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी...22 में से 10 पर कांग्रेस, 8 पर बीजेपी, 3 पर निर्दलीय, 1 पर RLP का बोलबाला - independent

राजस्थान में 6 जिलों में पंचायती राज चुनाव की मतगणना में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. जयपुर पंचायत समिति चुनाव में 22 पंचायत समिति में से 10 पर कांग्रेस, बीजेपी 8, 3 पर निर्दलीय और एक आरएलपी का बोलबाला है.

पंचायत चुनाव 2021
पंचायत चुनाव 2021
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 3:03 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों की पंचायत समितियों के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. जयपुर में जिले में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है. 22 पंचायत समितियों में से 10 पर कांग्रेस, 8 पर बीजेपी, 3 पर निर्दलीय और 1 पर आरएलपी का बोलबाला है. तीन पंचायत समितियों में मुकाबला टाई हुआ है. वहीं एक पंचायत समिति में निर्दलीय उम्मीदवारों ने ज्यादा जीत दर्ज की है.

जयपुर में सांगानेर, जमवारामगढ़, चाकसू, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल, तुंगा, बस्सी, सांभर लेक, झोटवाड़ा, विराटनगर पंचायत समितियों में कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय माना जा रहा है. जबकि दूदू, फागी, कोटखावदा, मौजमाबाद, गोविंदगढ़, जालसू , कोटपूतली और माधोराजपुरा में बीजेपी का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है.

जयपुर जिले की तीन पंचायत समितियों में पेंच फंसा है. यहां निर्दलीय और आरएलपी किंग मेकर की भूमिका में हैं. आमेर, पावटा और आंधी कांग्रेस और भाजपा ने बराबर वार्ड जीते हैं, ऐसे में सभी की नजरें यहां पर टिकी हैं.

पढ़ें-पंचायत समिति की मतगणना, कहां किसे कितनी सीटें मिली...यहां देखें

सुबह 9 से शुरू हुई मतगणना

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव समाप्त होने के बाद आज सुबह 9 बजने के साथ मतगणना शुरू हो गई थी. भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही जिला मुख्यालय पर यह मतगणना हुई. इस दौरान मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था.

6 जिलों की कुल 78 पंचायत समितियों में हुए चुनाव में कुल 5173 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला हुआ. 26 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. कुल 199 जिला परिषद में 653 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. इसमें एक निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है.

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों की पंचायत समितियों के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. जयपुर में जिले में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है. 22 पंचायत समितियों में से 10 पर कांग्रेस, 8 पर बीजेपी, 3 पर निर्दलीय और 1 पर आरएलपी का बोलबाला है. तीन पंचायत समितियों में मुकाबला टाई हुआ है. वहीं एक पंचायत समिति में निर्दलीय उम्मीदवारों ने ज्यादा जीत दर्ज की है.

जयपुर में सांगानेर, जमवारामगढ़, चाकसू, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल, तुंगा, बस्सी, सांभर लेक, झोटवाड़ा, विराटनगर पंचायत समितियों में कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय माना जा रहा है. जबकि दूदू, फागी, कोटखावदा, मौजमाबाद, गोविंदगढ़, जालसू , कोटपूतली और माधोराजपुरा में बीजेपी का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है.

जयपुर जिले की तीन पंचायत समितियों में पेंच फंसा है. यहां निर्दलीय और आरएलपी किंग मेकर की भूमिका में हैं. आमेर, पावटा और आंधी कांग्रेस और भाजपा ने बराबर वार्ड जीते हैं, ऐसे में सभी की नजरें यहां पर टिकी हैं.

पढ़ें-पंचायत समिति की मतगणना, कहां किसे कितनी सीटें मिली...यहां देखें

सुबह 9 से शुरू हुई मतगणना

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव समाप्त होने के बाद आज सुबह 9 बजने के साथ मतगणना शुरू हो गई थी. भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही जिला मुख्यालय पर यह मतगणना हुई. इस दौरान मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था.

6 जिलों की कुल 78 पंचायत समितियों में हुए चुनाव में कुल 5173 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला हुआ. 26 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. कुल 199 जिला परिषद में 653 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. इसमें एक निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.