ETV Bharat / city

5 अप्रैल को होना है नगर निगम चुनाव, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा- नहीं पड़ेगा कोरोना का असर - जयपुर न्यूज़

5 अप्रैल को होना है नगर निगम चुनाव होना है. कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा का कहना है कि नगर निगम चुनाव पर कोरोना का कोई असर नहीं होगा और इस चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.

Jaipur News, कोरोना का असर
नगर निगम चुनाव पर कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा का बयान
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 3:32 PM IST

जयपुर. कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा का कहना है कि नगर निगम चुनाव पर कोरोना का कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होने कहा कि ये मानकर चल रहे हैं कि 5 अप्रैल को नगर निगम के चुनाव होंगे और इस चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को मीडिया से बात करते हुए अर्चना शर्मा ने ये बात कही.

नगर निगम चुनाव पर कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा का बयान

अर्चना शर्मा ने कहा कि 5 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से शहरी सरकार में नए आयाम स्थापित हुए हैं. सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं दे रही है और सरकार के काम से जनता संतुष्ट है. प्रत्याशी चयन का काम संगठन का काम है वो तो होगा ही. लेकिन, ऐसी स्थिति में जीत का मापदंड सुनिश्चित हो चुका है, कांग्रेस में जनता का विश्वास है.

पढ़ें: गहलोत सरकार के विज्ञापन से गायब सचिन पायलट, RTI के जरिए हुआ खुलासा

अर्चना शर्मा की मानें तो राजधानी के विकास के लिए जनता कांग्रेस को वोट देगी. नगर निगम चुनाव में कोरोना वायरस के असर को लेकर अर्चना शर्मा ने कहा कि फिलहाल हम लोग यह मानकर चल रहे हैं कि 5 अप्रैल को ही नगर निगम के चुनाव होने हैं. जयपुर में इसका ज्यादा प्रकोप देखने को नहीं मिल रहा है. इमेरजेंसी जैसी कोई स्थिति नहीं है और इस पर अंतिम निर्णय सरकार को करना है.

अर्चना शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की बात की जाए तो जयपुर में जो मरीज पॉजिटिव आए थे, उसमें से हम लोगों को ही मरीज को ठीक करने में सफलता हासिल हुई है. डब्ल्यूएचओ के मापदंड के अनुसार उनका इलाज किया गया था. फिर भी जनहित सर्वोपरि है और उसको देखते हुए सरकार को अंतिम निर्णय करना है. फिलहाल नगर निगम के चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है.

जयपुर. कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा का कहना है कि नगर निगम चुनाव पर कोरोना का कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होने कहा कि ये मानकर चल रहे हैं कि 5 अप्रैल को नगर निगम के चुनाव होंगे और इस चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को मीडिया से बात करते हुए अर्चना शर्मा ने ये बात कही.

नगर निगम चुनाव पर कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा का बयान

अर्चना शर्मा ने कहा कि 5 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से शहरी सरकार में नए आयाम स्थापित हुए हैं. सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं दे रही है और सरकार के काम से जनता संतुष्ट है. प्रत्याशी चयन का काम संगठन का काम है वो तो होगा ही. लेकिन, ऐसी स्थिति में जीत का मापदंड सुनिश्चित हो चुका है, कांग्रेस में जनता का विश्वास है.

पढ़ें: गहलोत सरकार के विज्ञापन से गायब सचिन पायलट, RTI के जरिए हुआ खुलासा

अर्चना शर्मा की मानें तो राजधानी के विकास के लिए जनता कांग्रेस को वोट देगी. नगर निगम चुनाव में कोरोना वायरस के असर को लेकर अर्चना शर्मा ने कहा कि फिलहाल हम लोग यह मानकर चल रहे हैं कि 5 अप्रैल को ही नगर निगम के चुनाव होने हैं. जयपुर में इसका ज्यादा प्रकोप देखने को नहीं मिल रहा है. इमेरजेंसी जैसी कोई स्थिति नहीं है और इस पर अंतिम निर्णय सरकार को करना है.

अर्चना शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की बात की जाए तो जयपुर में जो मरीज पॉजिटिव आए थे, उसमें से हम लोगों को ही मरीज को ठीक करने में सफलता हासिल हुई है. डब्ल्यूएचओ के मापदंड के अनुसार उनका इलाज किया गया था. फिर भी जनहित सर्वोपरि है और उसको देखते हुए सरकार को अंतिम निर्णय करना है. फिलहाल नगर निगम के चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.