जयपुर. प्रदेश में होने वाले 49 निकाय और निगमों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार 5 नवंबर तक चलेगी. साथ ही नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय 5 नवंबर को 3:00 बजे तक है. जिसके चलते अब कांग्रेस पार्टी की ओर से सिंबल देने का काम शुरू हो गया है.
सिंबल लेकर प्रभारी अपने क्षेत्र में पहुंच भी गए हैं जो सोमवार से सिंबल वितरण का काम शुरू कर देंगे. हालांकि, जिन सीटों पर एक से ज्यादा प्रत्याशी है और विवाद की स्थिति है. वहां पर सिंबल अंतिम समय तक दिए जाएंगे. जिसके चलते प्रत्याशियों ने नामांकन भरने शुरू भी कर दिए हैं.
वहीं, इस बार प्रत्याशियों के भरे जाने वाले फार्म में केवल टॉयलेट ही नहीं बल्कि सूची में टॉयलेट होने का शपथ पत्र भरकर देना होगा. इसके अनुसार टॉयलेट 3 दीवारों और छत वाला होना चाहिए जिसमें वाटर शेड की भी व्यवस्थान हो. साथ ही प्रत्याशियों को यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उनके साथ उनका पूरा परिवार भी टॉयलेट का इस्तेमाल करता है और खुले शौच से दूर रहता है.