ETV Bharat / city

Rajyasabha Election: कांग्रेस की इस रणनीति ने दिलाई तीन सीटों पर जीत...सीएम ने विधायक शोभारानी को दिया धन्यवाद

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:51 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 11:01 PM IST

राजस्थान में 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election) में सामने आए परिणाम ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज कर दी है. इस परिणाम के कई मायने निकाले जा रहे हैं. लेकिन खास बात यह है कि भाजपा अब तक कांग्रेस खेमें में क्रॉस वोटिंग की बात करती थी, लेकिन मतदान के समय खुद भाजपा के खेमे में ही सेंध लग गई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने चुनाव के लिए जो रणनीति (Congress strategy to won three seats) बनाई थी, उसी के अनुरूप परिणाम भी मिला है.

Congress special strategy to win the Rajya Sabha elections
गहलोत ने शोभारानी को दिया धन्यवाद

जयपुर. राजस्थान में आज हर और इस बात की चर्चा हो रही है की अब तक भाजपा राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election) में कांग्रेस के खेमे में क्रॉस वोटिंग की बात कह रही थी. लेकिन मतदान के मौके पर भाजपा की बड़ाबंदी में बंद विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी. 1 वोट से जहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद तिवारी जीत के जादुई आंकड़े 41 तक पहुंच गए. लेकिन कांग्रेस के विधायकों में से भी एक विधायक का वोट रिजेक्ट हो गया.

अब चर्चा इस बात पर हो रही है कि यह एक वोट किसका था. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक परसराम मोरदिया से वोट देने में गलती हो गई, जिससे उनका वोट निरस्त हो गया. हालांकि इस बात को कोई औपचारिक तौर पर नहीं बोल रहा. लेकिन अंदर खाने यही चर्चा है. बहरहाल रिजेक्ट हुए वोट की चर्चा हर कोई कर रहा है. लेकिन आपको बता दें कि रिजेक्ट होने वाला वोट प्रमोद तिवारी को नही बल्कि मुकुल वासनिक को मिलना था.

गहलोत ने शोभारानी को दिया धन्यवाद

पढ़ें. कांग्रेस के 'जादूगर' ने फिर दिखाया क्या होती है रणनीति, जानिए वे मौके जब अशोक गहलोत ने नहीं किया आलाकमान को निराश

ये कैलकुलेशन की थी कांग्रेस नेः जब सुबह कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित विधायकों को बाड़ाबंदी से विधानसभा रवाना किया गया तो यह तय किया गया था कि तीनों प्रत्याशियों को पहले 40-40 वोट दिलवाले जाएंगे. उसके बाद बाकी बचे 6 वोट परिस्थितियों के अनुसार तीनों प्रत्याशियों में बांटे जाने थे. लेकिन जैसे ही भाजपा की शोभा रानी कुशवाहा का वोट प्रमोद तिवारी को मिला और प्रमोद तिवारी के 41 वोट हो गए . वैसे ही कांग्रेस पार्टी ने बाकी बचे 6 वोट मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला में 3-3 वोट के हिसाब से बांट दिए. हालांकि मुकुल वासनिक को मिले 3 वोट में से 1 वोट परसराम मोरदिया का गलती से रिजेक्ट हो गया. यही कारण है कि मुकुल वासनिक को 42 वोट मिले हैं. जबकि मुकुल वासनिक को भी 43 वोट मिलने थे.

मुख्यमंत्री ने दिया शोभारानी को धन्यवादः मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने (cm gave thanks to Mla shobha rani) साफ तौर पर कहा की शोभा रानी कुशवाहा ने कांग्रेस को वोट दिया है. वह इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं. गहलोत ने कहा कि भाजपा के हॉर्स ट्रेडिंग के इरादों से नाराज होकर शोभा रानी ने यह वोट कांग्रेस को दिया है.

पढ़ें. Rajyasabha Elections: राज्यसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है -सीएम गहलोत

हालांकि जिस तरह से शोभा रानी ने कांग्रेस को वोट देना साफगोई से स्वीकार किया है. उससे लगता है की शोभा रानी का क्रोस वोट करना पहले से ही तय हो गया था. कांग्रेस पार्टी को मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को 43-43 वोट दिलवाने थे. ऐसे में 40 वोट प्रमोद तिवारी को कांग्रेस के मिलने थे और एक वोट शोभा रानी कुशवाहा का. लेकिन कांग्रेस खेमे ने अंतिम समय तक इंतजार किया और जैसे ही शोभा रानी कुशवाहा ने क्रॉस वोट किया, उन्होंने तय रणनीति के अनुसार मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को 43-43 वोट दिलवा दिए. लेकिन मुकुल वासनिक को मिलने वाला एक वोट रिजेक्ट हुआ जिसके चलते उनकी वोटों की संख्या 42 रह गई.

जयपुर. राजस्थान में आज हर और इस बात की चर्चा हो रही है की अब तक भाजपा राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election) में कांग्रेस के खेमे में क्रॉस वोटिंग की बात कह रही थी. लेकिन मतदान के मौके पर भाजपा की बड़ाबंदी में बंद विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी. 1 वोट से जहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद तिवारी जीत के जादुई आंकड़े 41 तक पहुंच गए. लेकिन कांग्रेस के विधायकों में से भी एक विधायक का वोट रिजेक्ट हो गया.

अब चर्चा इस बात पर हो रही है कि यह एक वोट किसका था. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक परसराम मोरदिया से वोट देने में गलती हो गई, जिससे उनका वोट निरस्त हो गया. हालांकि इस बात को कोई औपचारिक तौर पर नहीं बोल रहा. लेकिन अंदर खाने यही चर्चा है. बहरहाल रिजेक्ट हुए वोट की चर्चा हर कोई कर रहा है. लेकिन आपको बता दें कि रिजेक्ट होने वाला वोट प्रमोद तिवारी को नही बल्कि मुकुल वासनिक को मिलना था.

गहलोत ने शोभारानी को दिया धन्यवाद

पढ़ें. कांग्रेस के 'जादूगर' ने फिर दिखाया क्या होती है रणनीति, जानिए वे मौके जब अशोक गहलोत ने नहीं किया आलाकमान को निराश

ये कैलकुलेशन की थी कांग्रेस नेः जब सुबह कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित विधायकों को बाड़ाबंदी से विधानसभा रवाना किया गया तो यह तय किया गया था कि तीनों प्रत्याशियों को पहले 40-40 वोट दिलवाले जाएंगे. उसके बाद बाकी बचे 6 वोट परिस्थितियों के अनुसार तीनों प्रत्याशियों में बांटे जाने थे. लेकिन जैसे ही भाजपा की शोभा रानी कुशवाहा का वोट प्रमोद तिवारी को मिला और प्रमोद तिवारी के 41 वोट हो गए . वैसे ही कांग्रेस पार्टी ने बाकी बचे 6 वोट मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला में 3-3 वोट के हिसाब से बांट दिए. हालांकि मुकुल वासनिक को मिले 3 वोट में से 1 वोट परसराम मोरदिया का गलती से रिजेक्ट हो गया. यही कारण है कि मुकुल वासनिक को 42 वोट मिले हैं. जबकि मुकुल वासनिक को भी 43 वोट मिलने थे.

मुख्यमंत्री ने दिया शोभारानी को धन्यवादः मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने (cm gave thanks to Mla shobha rani) साफ तौर पर कहा की शोभा रानी कुशवाहा ने कांग्रेस को वोट दिया है. वह इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं. गहलोत ने कहा कि भाजपा के हॉर्स ट्रेडिंग के इरादों से नाराज होकर शोभा रानी ने यह वोट कांग्रेस को दिया है.

पढ़ें. Rajyasabha Elections: राज्यसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है -सीएम गहलोत

हालांकि जिस तरह से शोभा रानी ने कांग्रेस को वोट देना साफगोई से स्वीकार किया है. उससे लगता है की शोभा रानी का क्रोस वोट करना पहले से ही तय हो गया था. कांग्रेस पार्टी को मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को 43-43 वोट दिलवाने थे. ऐसे में 40 वोट प्रमोद तिवारी को कांग्रेस के मिलने थे और एक वोट शोभा रानी कुशवाहा का. लेकिन कांग्रेस खेमे ने अंतिम समय तक इंतजार किया और जैसे ही शोभा रानी कुशवाहा ने क्रॉस वोट किया, उन्होंने तय रणनीति के अनुसार मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को 43-43 वोट दिलवा दिए. लेकिन मुकुल वासनिक को मिलने वाला एक वोट रिजेक्ट हुआ जिसके चलते उनकी वोटों की संख्या 42 रह गई.

Last Updated : Jun 10, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.