ETV Bharat / city

कांग्रेस का 'Speak Up For Farmers' कैंपेन सोशल मीडिया पर शुरू, कृषि बिल को वापस लेने की उठाई मांग

कांग्रेस पार्टी का 'Speak Up For Farmers' अभियान सोशल मीडिया पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के संबोधन से शुरू हुआ. अब सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता केंद्र सरकार से कृषि अध्यादेश वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

congress protest against krishi bill , कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
congress protest against krishi bill , कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 12:33 PM IST

जयपुर. सरकार के कृषि अध्यादेशों के खिलाफ मुखर हुई कांग्रेस ने इसके विरोध में विरोध पखवाड़ा शुरू किया है. जिसके तहत शनिवार को सोशल मीडिया पर 'स्पीक अप फॉर फार्मर' कैंपेन शुरू किया गया है. शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुए इस सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार से कृषि अध्यादेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर कांग्रेस कार्यकर्ता कृषि अध्यादेश को काला कानून बताते हुए उन्हें वापस लेने की मांग कर रहे हैं. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना संदेश डालते हुए इस अभियान की राजस्थान में शुरुआत की.

  • केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों के खिलाफ कांग्रेस सरकार सोशल मीडिया पर #SpeakUpforFarmers अभियान चला रही है। इस अभियान के द्वारा हम किसानों की आवाज़ को बहरी मोदी सरकार तक पहुंचा रहे हैं ताकि किसान विरोधी मोदी सरकार इस काले कानून को वापस लेने पर मजबूर हो जाए @INCIndia @INCRajasthan pic.twitter.com/kUIv3vTKqt

    — Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट किया.अब इस अभियान के साथ शनिवार शाम तक सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता और आमजन कैंपेन चलाएंगे और उससे प्राप्त डाटा को मोदी सरकार को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार, किसान विरोधी अध्यादेश से अडानी अंबानी का गुलाम बनाना चाहती है: प्रदर्शनकारी किसान

गौरतलब है कि कृषि अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने विरोध पखवाड़ा शुरू किया है. जिसके तहत 24 सितंबर से 10 अक्टूबर तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं 28 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस की ओर से पैदल मार्च निकाला जाएगा और राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन बिलों की खामियां गिनाई थी.

जयपुर. सरकार के कृषि अध्यादेशों के खिलाफ मुखर हुई कांग्रेस ने इसके विरोध में विरोध पखवाड़ा शुरू किया है. जिसके तहत शनिवार को सोशल मीडिया पर 'स्पीक अप फॉर फार्मर' कैंपेन शुरू किया गया है. शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुए इस सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार से कृषि अध्यादेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर कांग्रेस कार्यकर्ता कृषि अध्यादेश को काला कानून बताते हुए उन्हें वापस लेने की मांग कर रहे हैं. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना संदेश डालते हुए इस अभियान की राजस्थान में शुरुआत की.

  • केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों के खिलाफ कांग्रेस सरकार सोशल मीडिया पर #SpeakUpforFarmers अभियान चला रही है। इस अभियान के द्वारा हम किसानों की आवाज़ को बहरी मोदी सरकार तक पहुंचा रहे हैं ताकि किसान विरोधी मोदी सरकार इस काले कानून को वापस लेने पर मजबूर हो जाए @INCIndia @INCRajasthan pic.twitter.com/kUIv3vTKqt

    — Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट किया.अब इस अभियान के साथ शनिवार शाम तक सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता और आमजन कैंपेन चलाएंगे और उससे प्राप्त डाटा को मोदी सरकार को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार, किसान विरोधी अध्यादेश से अडानी अंबानी का गुलाम बनाना चाहती है: प्रदर्शनकारी किसान

गौरतलब है कि कृषि अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने विरोध पखवाड़ा शुरू किया है. जिसके तहत 24 सितंबर से 10 अक्टूबर तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं 28 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस की ओर से पैदल मार्च निकाला जाएगा और राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन बिलों की खामियां गिनाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.