जयपुर. उदयपुर के गोगुंदा से भाजपा विधायक प्रताप लाल भील पर एक महिला ने नौकरी के नाम पर धोखा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. बीजेपी विधायक पर लगे आरोपों पर कांग्रेस ने बीजेपी नेतृत्व से मामले को लेकर जवाब मांगा है.
राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि जो भाजपा राजस्थान में महिला अत्याचारों और अपराधों की बात करती है. उस भाजपा के खुद के नेता महिलाओं के साथ क्या कर रहे हैं. यह भारतीय जनता पार्टी को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के नाम पर जिस तरीके से महिला अत्याचार किया जा रहा है और महिलाओं से अस्मत मांगी जा रही है यह घटना भाजपा नेताओं का चेहरा सामने ला रही है.
उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में भाजपा का शासन था, उस समय भी राजस्थान में राज में बैठे लोगों पर अपराध में लिप्त होने के आरोप लगते रहे थे. अब जब भाजपा विपक्ष में है तो भी भाजपा के विधायकों की इस तरीके की हरकतें सामने आ रही है. जो की सोचने का विषय है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को इस मामले में विधायक को लेकर अपनी स्थिति को साफ करना चाहिए और जहां तक राजस्थान में पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की बात है तो कानून इस मामले को उसी तरीके से लेगा जैसे एक सामान्य मामले में लेता है.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब गोगुंदा विधायक प्रताप लाल भील पर किसी महिला ने ऐसे आरोप लगाए हों. 10 महीने पहले भी इसी तरीके के आरोप एक महिला ने विधायक पर लगाए थे जिसकी जांच सीआईडी सीबी कर रही है.