जयपुर. आज प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल की जयंती (Tikaram Paliwal Jayanti) है. प्रदेश उन्हें याद (Congress Remembers Former CM Tikaram Paliwal) कर रहा है. इस मौके पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के इंदिरा गांधी भवन में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद अश्क अली टांक सहित कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. पालीवाल की जयंती पर उन्हें याद किया गया साथ ही उन्होंने राजस्थान की जनता के हित में जो काम किए हैं उनका बखान किया गया.
8 महीने के CM: टीकाराम पालीवाल राजस्थान के चौथे मुख्यमंत्री (Congress Remembers Former CM Tikaram Paliwal) रहे थे जो दौसा जिले के महुआ विधानसभा से 1952 में विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे. 3 मार्च 1952 को पालीवाल राजस्थान के मुख्यमंत्री बने थे और महज 8 महीने मुख्यमंत्री रहे थे. पालीवाल राज्य के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री थे जिन्होंने स्वाधीनता आंदोलन में भी भागीदारी निभाई थी.
भूमि सुधारकों के जनक: प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद अश्क अली टांक (Ashk Ali Tank On Tikaram Paliwal) ने बताया कि टीकाराम पालीवाल कांग्रेस के अग्रिम पंक्ति के नेता थे जिन्होंने मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए जनता के हित में और प्रशासन को सुधारने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए. इसके चलते उन्हें आज भी राजस्थान की जनता याद करती है और कोटि-कोटि नमन करती है. टीकाराम पालीवाल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई साथ ही उनके आदर्शों की जानकारी दी गई. गांधीवादी राजनेता की छवि वाले टीकाराम पालीवाल राजस्थान के मुख्यमंत्री के अलावा राजस्व मंत्री, वित्त मंत्री व अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. जिन्हें राजस्थान में भूमि सुधारकों का जनक भी माना जाता है.