जयपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर राजस्थान कांग्रेस की ओर से शुक्रवार 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस मनाया जाएगा. दिन में 11 बजे से 2 तक होने वाले इस कार्यक्रम में कांग्रेसी पहले सिविल लाइंस फाटक पर इकट्ठा होंगे, जहां एक सभा का आयोजन होगा. उसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से राजभवन का घेराव किया जाएगा. इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत प्रदेश के मंत्री और विधायक इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे.
प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद यह पहला विरोध-प्रदर्शन होगा, जिसमें पहली बार प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी शामिल होंगे. धरने के दौरान कांग्रेस नेता केंद्र के कृषि कानूनों की खामियां गिनवाएंगे. वहीं, राज्य सरकार की ओर से विधानसभा में लाए गए तीन कृषि विधेयकों को राजभवन में रोके जाने और उन्हें राष्ट्रपति के पास नहीं भेजने का विरोध भी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की ओर से किया जाएगा. जबकि दोपहर 2 बजे के बाद सिविल लाइंस फाटक से कांग्रेस नेता राजभवन का घेराव करेंगे. बता दें कि कल होने वाला राजभवन का घेराव कार्यक्रम पूरे देश में आईसीसी की ओर से किया जा रहा है.