जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 31 मार्च से 7 अप्रैल तक रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के चलते (Congress Protest Against Rising Inflation) सड़कों पर उतरेगी, लेकिन उससे एक दिन पहले ही बुधवार को राजधानी जयपुर में यूथ कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. यूथ कांग्रेस महासचिव दुष्यंत चुंडावत के नेतृत्व में आज यूथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिख इन कीमतों में कटौती करने की मांग की.
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर के कलेक्ट्री सर्किल पर इकट्ठा हुए और नारेबाजी करने के बाद अपने अपने खून से यूथ कांग्रेस के लेटर पैड पर पत्र लिखने लगे. इस दौरान इस विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दुष्यंत चुंडावत ने कहा कि राजस्थान से यूथ कांग्रेस एक लाख खून से लिखे हुए पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेगी, ताकि उन्हें पता लगे कि आम जनता की गाड़ी खून पसीने की कमाई कैसे (Youth Congress Protest in Jaipur) महंगाई की भेंट चढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अगर अब भी केंद्र सरकार की आंखें नहीं खुली तो यूथ कांग्रेस राजस्थान में सभी भाजपा सांसदों धर्म पर प्रदर्शन करेगी.
चुनावों के चलते पहले घटे और फिर स्थिर रहे डीजल-पेट्रोल के भाव : रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतें पांच राज्यों के चुनाव के बाद एक बार फिर बढ़ने लगी है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है और 5 राज्यों के चुनावों के बाद राजस्थान में भी पेट्रोल पर 6 रुपये 14 पैसे और डीजल पर 5 रुपये 73 पैसे बढ़ चुके हैं. मतलब साफ है कि अक्टूबर 2021 में 13 राज्यों में 29 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों में खराब नतीजे आने के बाद जो केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की थी, उस कटौती जीतने दाम (Petrol Diesel Price Today) फिर से डीजल-पेट्रोल पर बढ़ चुके हैं.
यूं बढ़ी 22 मार्च से राजस्थान में पेट्रोल डीजल की कीमतें : 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आए थे. उसके बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होनी शुरू हुई और 22 मार्च के बाद (Fuel Price Hike in Rajasthan) आज 9 दिनों में 24 मार्च को छोड़कर रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. 22 मार्च से 30 मार्च तक 6 रुपये 14 पैसे पेट्रोल पर बढ़ोतरी हो चुकी है तो वहीं डीजल में 5 रुपये 73 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है.
22 मार्च : 21 मार्च को पेट्रोल 107रुपये 6 पैसे और डीजल 90 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर राजस्थान में था. 22 मार्च को पेट्रोल पर 88 पैसे और डीजल पर 83 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 107रुपये 94 पैसे और डीजल 93 रुपये 53 पैसे हुआ.
23 मार्च : 23 मार्च को पेट्रोल 87 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 108 रुपये 81 पैसे और डीजल 65 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 92 रुपये 35 पैसे का हुआ.
24 मार्च : 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ.
25 मार्च : 25 मार्च को पेट्रोल की कीमतें 88 पैसे बढ़कर 109 रुपये 69 पैसे और डीजल की कीमतें 82 पैसे बढ़कर 93 रुपये 97 पैसे हुई.
26 मार्च : 26 मार्च को पेट्रोल की कीमतें 87 पैसे बढ़कर 110 रुपये 56 पैसे और डीजल की कीमतें 80 पैसे बढ़कर 93 रुपये 97 पैसे हुई.
27 मार्च : 27 मार्च को पेट्रोल की कीमतें 55 पैसे बढ़कर 111 रुपये 11 पैसे और डीजल की कीमतें 57 पैसे बढ़कर 94 रुपये 54 पैसे हुई.
28 मार्च : 28 मार्च को पेट्रोल की कीमतें 33 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 111रुपये 44 पैसे और डीजल की कीमते 35 पैसे बढ़ोतरी के बाद 94 रुपये 89 पैसे हुई.
29 मार्च : 29 मार्च को पेट्रोल की कीमत 88 पैसे बढ़कर 112 रुपये 32 पैसे और डीजल की कीमत 72 पैसे बढ़कर 95 रुपये 61 पैसे हुई.
30 मार्च : 30 मार्च को पेट्रोल की कीमतें 88 पैसे बढ़कर 113 रुपये 20 पैसे और डीजल की कीमतें 82 पैसे बढ़कर 96 रुपये 43 पैसे हो गई है.