ETV Bharat / city

जयपुरः ED, आयकर और CBI के छापों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

राजधानी जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्भावनापूर्ण तरीके से कांग्रेस नेताओं और उनके रिश्तेदारों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. ये लोकतंत्र के खिलाफ है.

Protest of Congress leaders, Protest against Central Government
ED, आयकर और CBI के छापों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:47 PM IST

जयपुर. कांग्रेस नेताओं और उनके करीबियों पर हो रही ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता मनोज मुद्गल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट सर्किल पर जमा हुए. कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए.

ED, आयकर और CBI के छापों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

इस दौरान पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि आज भारतीय राजनीति में जो हो रहा है, इससे पहले दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हुआ. पद से सत्ता नहीं चलती, पार्टी और विचारधारा से सत्ता चलती है. कार्यकर्ता को पद की लालसा नहीं करनी चाहिए, पद देना या न देना ये पार्टी का काम है.

पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं का स्थाई शुल्क को लेकर हल्ला बोल, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं, उनके रिश्तेदारों पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई करवाई जा रही है. इस तरह के छापों से कांग्रेस घबराने वाली नहीं है. इन छापों से सरकार नहीं बनाई जा सकती. ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से गोवा, मध्यप्रदेश में और कर्नाटक में किया, वैसे ही राजस्थान में कर रही है. ये लोकतंत्र के खिलाफ है.

पढ़ें- किसानों की गहलोत सरकार को चेतावनी, वादे पूरे नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी

वहीं, महासचिव और प्रवक्ता मनोज मुद्गल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दुर्भावना के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी कांग्रेस नेताओं और रिश्तेदारों के यहां ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के छापे मार रही है. मनोज मुद्गल ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बीजेपी कितने ही ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के छापे मारे, लेकिन प्रदेश की 8 करोड़ जनता अशोक गहलोत के साथ है. मनोज मुद्गल ने कहा कि प्रदर्शन के जरिए केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई है कि वे अपने हथकंडों से बाज आएं, नहीं तो प्रदेश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

जयपुर. कांग्रेस नेताओं और उनके करीबियों पर हो रही ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता मनोज मुद्गल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट सर्किल पर जमा हुए. कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए.

ED, आयकर और CBI के छापों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

इस दौरान पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि आज भारतीय राजनीति में जो हो रहा है, इससे पहले दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हुआ. पद से सत्ता नहीं चलती, पार्टी और विचारधारा से सत्ता चलती है. कार्यकर्ता को पद की लालसा नहीं करनी चाहिए, पद देना या न देना ये पार्टी का काम है.

पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं का स्थाई शुल्क को लेकर हल्ला बोल, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं, उनके रिश्तेदारों पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई करवाई जा रही है. इस तरह के छापों से कांग्रेस घबराने वाली नहीं है. इन छापों से सरकार नहीं बनाई जा सकती. ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से गोवा, मध्यप्रदेश में और कर्नाटक में किया, वैसे ही राजस्थान में कर रही है. ये लोकतंत्र के खिलाफ है.

पढ़ें- किसानों की गहलोत सरकार को चेतावनी, वादे पूरे नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी

वहीं, महासचिव और प्रवक्ता मनोज मुद्गल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दुर्भावना के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी कांग्रेस नेताओं और रिश्तेदारों के यहां ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के छापे मार रही है. मनोज मुद्गल ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बीजेपी कितने ही ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के छापे मारे, लेकिन प्रदेश की 8 करोड़ जनता अशोक गहलोत के साथ है. मनोज मुद्गल ने कहा कि प्रदर्शन के जरिए केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई है कि वे अपने हथकंडों से बाज आएं, नहीं तो प्रदेश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.