ETV Bharat / city

Congress Protest against ED: जयपुर में प्रदर्शनकारी दिग्गज बोले- लड़ेंगे और जीतेंगे भी, विरोध में निकाली शव यात्रा जलाया पुतला - jaipur latest news

एक ओर अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदेश के युवा सड़कों पर हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस अपने नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर प्रदर्शनरत (Congress Protest against ED) है. जयपुर के विरोध प्रदर्शन में आज प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता सचिन पायलट, मंत्री खाचरियावास, महेश जोशी संग कई शामिल हुए. पार्टी ने ईडी संग सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत पर सीबीआई रेड पर भी अपना आक्रोश जाहिर किया. वहीं, प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया.

Congress Protest against ED
प्रदर्शनकारी दिग्गज बोले- लड़ेंगे और जीतेंगे भी
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 11:58 PM IST

जयपुर. राहुल गांधी को ईडी की ओर से बार-बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से आज राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए (Congress Protest against ED) गए. राजधानी जयपुर में भी इस दौरान कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ. इसमें पूर्व राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, राजेंद्र यादव ,लालचंद कटारिया समेत जयपुर के सभी विधायक मौजूद रहे.

कांग्रेस पार्टी के इस प्रदर्शन में 51 फीट लंबा भाजपा नेताओं का पोस्टर लगा हुआ पुतला लाया (Congress Protest against ED) गया. शव यात्रा निकाली. ये काफी अनूठा प्रदर्शन दिखाई दे रहा था लेकिन इस पुतले की वजह से बड़ा हादसा हुआ, गनीमत रही कि कोई इसकी जद में नहीं आया. दरअसल, इस अनूठे पुतले में आग लगी और ये पूरी तरह जल कर नीचे गिरा. कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता उस जगह पर मौजूद थे लेकिन समय रहते वो वहां से बच निकले.

लड़ेंगे और जीतेंगे भी

पढ़ें-ED Notice to Sonia and Rahul Gandhi : अदालत में चल रहे केस में ED का नोटिस देना मोदी सरकार के सत्ता का दुरुपयोग करने की पराकाष्ठा-गहलोत

अग्रसेन गहलोत पर भी बोले नेता: सीएम अशोक गहलोत के भाई के जोधपुर स्थित विभिन्न ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी पर भी नाराजगी दिखी. पार्टी के बड़े नेताओं ने एक सुर में इसे राजनैतिक विद्वेष का परिणाम बताया. कहा कि लोगों का ध्यान भटका कर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. दोहराया कि उनके खिलाफ कांग्रेस नेता एकजुट होकर संघर्ष करेंगे और भाजपा को इस संघर्ष में हराएंगे.

अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर किया प्रदर्शनः नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस हर जिले में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. अजमेर में भी कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने जिला मुख्यालय के बाहर धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. धरने में जिले के किसान,पशुपालक सहित पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे.

दो घंटे धरने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने कार्यकर्त्ताओ, किसान और पशुपालकों को संबोधित कर केंद्र सरकार को जमकर कोसा. कांग्रेसियों का आरोप है कि नोटबन्दी, जीएसटी जैसे मनमानी कर देश की जनता और व्यापारी वर्ग को परेशान किया गया. अब सेना में 4 वर्ष की नोकरी का युवाओं को प्रलोभन देकर नई नीति अग्निपथ थोपी जा रही है. इसके विरुद्ध देश भर में युवा सड़कों पर है.

शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि राहुल गांधी गरीबी और अशिक्षा महंगाई आदिवासियों से जुड़े मुद्दों किसानों की समस्याओं सहित देश के ज्वलंत मुद्दे उठा रहे हैं. इसलिए उन पर दबाव बनाने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने ईडी के माध्यम से उन पर हमला किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र चौधरी ने कहा कि जिले के सभी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एक जाजम पर बैठकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में एकमात्र राहुल गांधी ही नेता हैं जो केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई कर पूछताछ के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है.

पढ़ेंः Congress protest in Bhilwara: भाजपा व ईडी के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक ने बोला भाजपा पर जुबानी हमला

पूर्व विधायक सिनोदिया की चुटकी पर बोले चौधरी मेहनत करते हैंः कांग्रेस नेता ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर के कक्ष में पहुंचे0 जहां एडीएम सिटी ने भावना गर्ग ने कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लिया. इस दौरान रामचंद्र चौधरी ने पशुपालकों के लिए चारा डिपो सहित अन्य मांगों को लेकर भी ज्ञापन सौंपा. इस पर पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि और भी कोई ज्ञापन हो तो वह भी सौंप दें. तब चौधरी ने कहा कि मेहनत करते है पशुपालकों को ज्ञापन सौपा है नही तो पशुपालक उलाहना देंगे.

कांग्रेस के धरने में कई नेता रहे नदारदः कांग्रेस के धरने में कई नेता नदारद रहे. मसूदा से विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, पीसीसी सदस्य हेमंत भाटी, पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता धरने में नजर नहीं आए.

बीकानेर में कांग्रेस का प्रदर्शन.

बारां में कांग्रेस नेताओं ने निकाली रैलीः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीराम स्टेडियम से प्रताप चौक तक रैली निकालकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. दिल्ली मे चल रही राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ कारवाई को बंद करने की मांग की. इस दौरान खान मंत्री प्रमौद भाया के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन किया गया. मंत्री प्रमोद जैन भाया व कांग्रेस नेता राजेन्द्र यादव ने ईडी की कार्रवाई को द्वेषतापूर्ण बताया. उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा सीबीआई, ईडी व इनकम टैक्स जैसी सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है.

धौलपुर में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र पर किए हमलेः ईडी की ओर से राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार पूछताछ करने पर देश भर के कांग्रेसियों में आक्रोश की लहर देखी जा रही है. जिला मुख्यालय पर गांधी पार्क में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के नेतृत्व में सभा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह पर जमकर हमले किए गए. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा नदारद रहे. जिसे लेकर कांग्रेसियों में नाना प्रकार की चर्चाएं भी देखी गई.

पढ़ेंः Dotasra target Modi Government: सीएम गहलोत के भाई के बाद हम जैसे नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी में भाजपा -डोटासरा

विधायक मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ धर्म मजहब एवं हिंदू मुस्लिम की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा बुनियादी ढांचे से ध्यान भटका कर युवा समेत समाज के लोगों को सांप्रदायिक मुद्दों के नाम पर भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को ईडी के मार्फत लगातार परेशान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस के नेताओं को निशाना बना रहे हैं.

बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा वर्तमान प्रक्रिया देश में जटिल बनती जा रही है. युवाओं को गुमराह कर धर्म और मजहब के नाम पर लड़ाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो चुकी है. महंगाई की दर आसमान को छू रही है. इस दौरान कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी केंद्र सरकार पर हमले किए.

बीकानेर में कांग्रेस नेताओं ने दिया धरनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के मामले में अब दिल्ली में शुरू हुआ विरोध के स्वर पूरे देश में कांग्रेसियों में देखने को मिल रहा है. बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर शहर और देहात कांग्रेस की ओर से संयुक्त धरना दिया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल के साथ ही भूदान बोर्ड के चेयरमैन लक्ष्मण कड़वासरा, अंबेडकर पीठ के अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल, मसूदा विधायक राकेश पारीक के साथ ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे. इस दौरान सभी वक्ताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. राहुल गांधी सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं और अब जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स की आड़ लेकर कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता और राहुल गांधी झुकने वाले नहीं हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के घर जोधपुर में शुक्रवार को सीबीआई के छापे की कार्रवाई का भी कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया.

पढ़ेंः Raghuveer Meena in Udaipur : मोदी सरकार CM गहलोत को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है : रघुवीर मीणा

भीलवाड़ा में कांग्रेस नेताओं किया प्रदर्शनः जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया गया. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बस चले तो वह विदेशों से मिलिट्री ठेके पर बुला ले. आने वाले समय में यदि देश में पैसा नहीं हो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से ठेके पर सेना बुला लें. राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि राहुल गांधी ने महंगाई समेत कई मुद्दों को उठाया है. जिसके कारण सरकारी एजेंसियों की आड़ में कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2014 में भी ईडी का केस लगा था. मगर उसमें एफ-आर लग गई थी उसके बाद कोर्ट में भी गए. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आज तक किसी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ ईडी की जांच हुई है क्या ?. लेकिन जो कांग्रेस का कार्यकर्ता बोलता है उस पर केस लगा देते हैं. हो सकता है कल मुझ पर भी केस लगा दें. वहीं अग्निपथ योजना के मामले में मंत्री जाट ने कहा की मिलिट्री देश की राष्ट्र सुरक्षा का विषय है. मिलिट्री कभी ठेके पर होती है क्या ? सेना के बड़े बड़े अधिकारी तक यह लिख रहे हैं कि केंद्र सरकार यह क्या कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इनका बस चले तो विदेशों से मिलिट्री ठेकों पर बुला लें.

कोटा में यूडीएच मंत्री के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शनः राहुल गांधी को ईडी के समन और पूछताछ के मामले में कोटा में कांग्रेस ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में सरोवर के नजदीक एकत्रित हुए. जहां से सब्जी मंडी श्रीपुरा स्थित भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहर पहुंचे. हालांकि पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग वहां पर कर रखी थी. तीन तरफा बैरिकेडिंग के बावजूद भी कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए और उनमें धक्का-मुक्की हो गई है. यह कार्यकर्ता बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे जाना चाहते थे. ऐसा एक दो नहीं कई बार हुआ. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने हालात सामान्य कर दिए.

चित्तौड़गढ़ में भी कांग्रेस ने किया प्रदर्शनः प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के मामले में केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जानबूझकर गांधी परिवार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है. यदि जानबूझकर राहुल गांधी को जेल में डाला गया तो पूरे देश में कानून व्यवस्था को संभालना मुश्किल हो जाएगा. सहकारिता मंत्री यहां कांग्रेस की ओर से किला रोड स्थित ईडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए थे. मीडिया से बातचीत के दौरान आंजना ने कहा कि कांग्रेस खासकर गांधी परिवार के प्रति पूरा देश एक है. इस परिवार के तीन तीन लोग देश के लिए अपनी शहादत दे चुके हैं. उन पर किसी प्रकार का आरोप लगाना बेकार है.

जयपुर. राहुल गांधी को ईडी की ओर से बार-बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से आज राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए (Congress Protest against ED) गए. राजधानी जयपुर में भी इस दौरान कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ. इसमें पूर्व राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, राजेंद्र यादव ,लालचंद कटारिया समेत जयपुर के सभी विधायक मौजूद रहे.

कांग्रेस पार्टी के इस प्रदर्शन में 51 फीट लंबा भाजपा नेताओं का पोस्टर लगा हुआ पुतला लाया (Congress Protest against ED) गया. शव यात्रा निकाली. ये काफी अनूठा प्रदर्शन दिखाई दे रहा था लेकिन इस पुतले की वजह से बड़ा हादसा हुआ, गनीमत रही कि कोई इसकी जद में नहीं आया. दरअसल, इस अनूठे पुतले में आग लगी और ये पूरी तरह जल कर नीचे गिरा. कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता उस जगह पर मौजूद थे लेकिन समय रहते वो वहां से बच निकले.

लड़ेंगे और जीतेंगे भी

पढ़ें-ED Notice to Sonia and Rahul Gandhi : अदालत में चल रहे केस में ED का नोटिस देना मोदी सरकार के सत्ता का दुरुपयोग करने की पराकाष्ठा-गहलोत

अग्रसेन गहलोत पर भी बोले नेता: सीएम अशोक गहलोत के भाई के जोधपुर स्थित विभिन्न ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी पर भी नाराजगी दिखी. पार्टी के बड़े नेताओं ने एक सुर में इसे राजनैतिक विद्वेष का परिणाम बताया. कहा कि लोगों का ध्यान भटका कर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. दोहराया कि उनके खिलाफ कांग्रेस नेता एकजुट होकर संघर्ष करेंगे और भाजपा को इस संघर्ष में हराएंगे.

अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर किया प्रदर्शनः नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस हर जिले में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. अजमेर में भी कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने जिला मुख्यालय के बाहर धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. धरने में जिले के किसान,पशुपालक सहित पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे.

दो घंटे धरने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने कार्यकर्त्ताओ, किसान और पशुपालकों को संबोधित कर केंद्र सरकार को जमकर कोसा. कांग्रेसियों का आरोप है कि नोटबन्दी, जीएसटी जैसे मनमानी कर देश की जनता और व्यापारी वर्ग को परेशान किया गया. अब सेना में 4 वर्ष की नोकरी का युवाओं को प्रलोभन देकर नई नीति अग्निपथ थोपी जा रही है. इसके विरुद्ध देश भर में युवा सड़कों पर है.

शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि राहुल गांधी गरीबी और अशिक्षा महंगाई आदिवासियों से जुड़े मुद्दों किसानों की समस्याओं सहित देश के ज्वलंत मुद्दे उठा रहे हैं. इसलिए उन पर दबाव बनाने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने ईडी के माध्यम से उन पर हमला किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र चौधरी ने कहा कि जिले के सभी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एक जाजम पर बैठकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में एकमात्र राहुल गांधी ही नेता हैं जो केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई कर पूछताछ के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है.

पढ़ेंः Congress protest in Bhilwara: भाजपा व ईडी के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक ने बोला भाजपा पर जुबानी हमला

पूर्व विधायक सिनोदिया की चुटकी पर बोले चौधरी मेहनत करते हैंः कांग्रेस नेता ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर के कक्ष में पहुंचे0 जहां एडीएम सिटी ने भावना गर्ग ने कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लिया. इस दौरान रामचंद्र चौधरी ने पशुपालकों के लिए चारा डिपो सहित अन्य मांगों को लेकर भी ज्ञापन सौंपा. इस पर पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि और भी कोई ज्ञापन हो तो वह भी सौंप दें. तब चौधरी ने कहा कि मेहनत करते है पशुपालकों को ज्ञापन सौपा है नही तो पशुपालक उलाहना देंगे.

कांग्रेस के धरने में कई नेता रहे नदारदः कांग्रेस के धरने में कई नेता नदारद रहे. मसूदा से विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, पीसीसी सदस्य हेमंत भाटी, पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता धरने में नजर नहीं आए.

बीकानेर में कांग्रेस का प्रदर्शन.

बारां में कांग्रेस नेताओं ने निकाली रैलीः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीराम स्टेडियम से प्रताप चौक तक रैली निकालकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. दिल्ली मे चल रही राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ कारवाई को बंद करने की मांग की. इस दौरान खान मंत्री प्रमौद भाया के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन किया गया. मंत्री प्रमोद जैन भाया व कांग्रेस नेता राजेन्द्र यादव ने ईडी की कार्रवाई को द्वेषतापूर्ण बताया. उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा सीबीआई, ईडी व इनकम टैक्स जैसी सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है.

धौलपुर में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र पर किए हमलेः ईडी की ओर से राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार पूछताछ करने पर देश भर के कांग्रेसियों में आक्रोश की लहर देखी जा रही है. जिला मुख्यालय पर गांधी पार्क में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के नेतृत्व में सभा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह पर जमकर हमले किए गए. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा नदारद रहे. जिसे लेकर कांग्रेसियों में नाना प्रकार की चर्चाएं भी देखी गई.

पढ़ेंः Dotasra target Modi Government: सीएम गहलोत के भाई के बाद हम जैसे नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी में भाजपा -डोटासरा

विधायक मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ धर्म मजहब एवं हिंदू मुस्लिम की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा बुनियादी ढांचे से ध्यान भटका कर युवा समेत समाज के लोगों को सांप्रदायिक मुद्दों के नाम पर भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को ईडी के मार्फत लगातार परेशान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस के नेताओं को निशाना बना रहे हैं.

बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा वर्तमान प्रक्रिया देश में जटिल बनती जा रही है. युवाओं को गुमराह कर धर्म और मजहब के नाम पर लड़ाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो चुकी है. महंगाई की दर आसमान को छू रही है. इस दौरान कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी केंद्र सरकार पर हमले किए.

बीकानेर में कांग्रेस नेताओं ने दिया धरनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के मामले में अब दिल्ली में शुरू हुआ विरोध के स्वर पूरे देश में कांग्रेसियों में देखने को मिल रहा है. बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर शहर और देहात कांग्रेस की ओर से संयुक्त धरना दिया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल के साथ ही भूदान बोर्ड के चेयरमैन लक्ष्मण कड़वासरा, अंबेडकर पीठ के अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल, मसूदा विधायक राकेश पारीक के साथ ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे. इस दौरान सभी वक्ताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. राहुल गांधी सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं और अब जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स की आड़ लेकर कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता और राहुल गांधी झुकने वाले नहीं हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के घर जोधपुर में शुक्रवार को सीबीआई के छापे की कार्रवाई का भी कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया.

पढ़ेंः Raghuveer Meena in Udaipur : मोदी सरकार CM गहलोत को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है : रघुवीर मीणा

भीलवाड़ा में कांग्रेस नेताओं किया प्रदर्शनः जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया गया. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बस चले तो वह विदेशों से मिलिट्री ठेके पर बुला ले. आने वाले समय में यदि देश में पैसा नहीं हो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से ठेके पर सेना बुला लें. राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि राहुल गांधी ने महंगाई समेत कई मुद्दों को उठाया है. जिसके कारण सरकारी एजेंसियों की आड़ में कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2014 में भी ईडी का केस लगा था. मगर उसमें एफ-आर लग गई थी उसके बाद कोर्ट में भी गए. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आज तक किसी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ ईडी की जांच हुई है क्या ?. लेकिन जो कांग्रेस का कार्यकर्ता बोलता है उस पर केस लगा देते हैं. हो सकता है कल मुझ पर भी केस लगा दें. वहीं अग्निपथ योजना के मामले में मंत्री जाट ने कहा की मिलिट्री देश की राष्ट्र सुरक्षा का विषय है. मिलिट्री कभी ठेके पर होती है क्या ? सेना के बड़े बड़े अधिकारी तक यह लिख रहे हैं कि केंद्र सरकार यह क्या कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इनका बस चले तो विदेशों से मिलिट्री ठेकों पर बुला लें.

कोटा में यूडीएच मंत्री के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शनः राहुल गांधी को ईडी के समन और पूछताछ के मामले में कोटा में कांग्रेस ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में सरोवर के नजदीक एकत्रित हुए. जहां से सब्जी मंडी श्रीपुरा स्थित भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहर पहुंचे. हालांकि पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग वहां पर कर रखी थी. तीन तरफा बैरिकेडिंग के बावजूद भी कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए और उनमें धक्का-मुक्की हो गई है. यह कार्यकर्ता बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे जाना चाहते थे. ऐसा एक दो नहीं कई बार हुआ. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने हालात सामान्य कर दिए.

चित्तौड़गढ़ में भी कांग्रेस ने किया प्रदर्शनः प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के मामले में केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जानबूझकर गांधी परिवार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है. यदि जानबूझकर राहुल गांधी को जेल में डाला गया तो पूरे देश में कानून व्यवस्था को संभालना मुश्किल हो जाएगा. सहकारिता मंत्री यहां कांग्रेस की ओर से किला रोड स्थित ईडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए थे. मीडिया से बातचीत के दौरान आंजना ने कहा कि कांग्रेस खासकर गांधी परिवार के प्रति पूरा देश एक है. इस परिवार के तीन तीन लोग देश के लिए अपनी शहादत दे चुके हैं. उन पर किसी प्रकार का आरोप लगाना बेकार है.

Last Updated : Jun 17, 2022, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.