ETV Bharat / city

सोनिया गांधी को ईडी में बुलाने के विरोध में जयपुर में कांग्रेस 21 जुलाई को करेगी ईडी कार्यालय का घेराव - ETV Bharat rajasthan news

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस जारी किया (ED notice to Sonia Gandhi) है. जिसके बाद राजस्थान कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों ने शनिवार को बैठक की. बैठक में ईडी के जयपुर स्थित कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया.

Congress party will blocked ED office Jaipur
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 7:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस पार्टी 21 जुलाई को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के जयपुर स्थित कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन करने जा रही है. इस बार कारण सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दिया गया (ED notice to Sonia Gandhi) नोटिस है.

प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों ने शनिवार को इस संबंध में बैठक की. ईडी कार्यालय के घेराव में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे. वहीं 22 जुलाई को सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदर्शन किए जाएंगे. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पहले राहुल गांधी को इसी तरीके से ईडी ने बेवजह परेशान किया और अब सोनिया गांधी को ईडी कार्यालय बुलाकर परेशान किया जा रहा है. वहीं ईआरसीपी को लेकर भी 22 जुलाई के बाद से कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति को दिए जाने वाले ज्ञापन के लिए 13 जिलों में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

पढ़ें: Dotasra Two Years : चुनौतीपूर्ण समय पर बने थे राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष, चुनाव करवाए लेकिन संगठन का नहीं कर सके गठन

बैठक में 60 की जगह 30 कार्यकर्ता पहुंचे: बैठक के दौरान डोटासरा ने कहा कि कार्यक्रम तय करने के लिए 65 कार्यकर्ता को बुलाया गया था, लेकिन 30 कार्यकर्ता ही बैठक में पहुंचे. नाराज होकर डोटासरा ने कहा कि बिना जानकारी दिए अनुपस्थित लोगों की रिपोर्ट एआईसीसी को सौंप जाएगी. अनुपस्थित रहने वाले नेता पार्टी में काम नहीं करना चाहते हैं.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के साथ ही जयपुर जिले के सभी मंत्रियों, विधायकों और विधायक प्रत्याशी रहे नेताओं को बुलाया था. कुल 65 नेताओं को शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के लिए बुलाया था, लेकिन इस बैठक में 65 में से 25 से 30 नेता ही बैठक में पहुंचे. यह संख्या देखकर बैठक में ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नाराज हो गए. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो नेता बिना कोई जानकारी दिए पार्टी की बैठकों से नदारद रहते हैं ऐसा लगता है कि उन्हें पार्टी का काम नहीं करना है.

वहीं बाद में मीडिया से बात करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की जो भी बैठक प्रदेश कांग्रेस में की जाती है. उसकी रिपोर्ट एआईसीसी को भेजी जाएगी. जिसमें यह भी बताया जाएगा कि कौन पदाधिकारी बैठक में शामिल हुआ और कौन पदाधिकारी बिना जानकारी के बैठक से अनुपस्थित रहा. ऐसे में पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस की बैठकों में शामिल हों यह उनके लिए अच्छा है.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस पार्टी 21 जुलाई को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के जयपुर स्थित कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन करने जा रही है. इस बार कारण सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दिया गया (ED notice to Sonia Gandhi) नोटिस है.

प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों ने शनिवार को इस संबंध में बैठक की. ईडी कार्यालय के घेराव में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे. वहीं 22 जुलाई को सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदर्शन किए जाएंगे. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पहले राहुल गांधी को इसी तरीके से ईडी ने बेवजह परेशान किया और अब सोनिया गांधी को ईडी कार्यालय बुलाकर परेशान किया जा रहा है. वहीं ईआरसीपी को लेकर भी 22 जुलाई के बाद से कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति को दिए जाने वाले ज्ञापन के लिए 13 जिलों में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

पढ़ें: Dotasra Two Years : चुनौतीपूर्ण समय पर बने थे राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष, चुनाव करवाए लेकिन संगठन का नहीं कर सके गठन

बैठक में 60 की जगह 30 कार्यकर्ता पहुंचे: बैठक के दौरान डोटासरा ने कहा कि कार्यक्रम तय करने के लिए 65 कार्यकर्ता को बुलाया गया था, लेकिन 30 कार्यकर्ता ही बैठक में पहुंचे. नाराज होकर डोटासरा ने कहा कि बिना जानकारी दिए अनुपस्थित लोगों की रिपोर्ट एआईसीसी को सौंप जाएगी. अनुपस्थित रहने वाले नेता पार्टी में काम नहीं करना चाहते हैं.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के साथ ही जयपुर जिले के सभी मंत्रियों, विधायकों और विधायक प्रत्याशी रहे नेताओं को बुलाया था. कुल 65 नेताओं को शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के लिए बुलाया था, लेकिन इस बैठक में 65 में से 25 से 30 नेता ही बैठक में पहुंचे. यह संख्या देखकर बैठक में ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नाराज हो गए. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो नेता बिना कोई जानकारी दिए पार्टी की बैठकों से नदारद रहते हैं ऐसा लगता है कि उन्हें पार्टी का काम नहीं करना है.

वहीं बाद में मीडिया से बात करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की जो भी बैठक प्रदेश कांग्रेस में की जाती है. उसकी रिपोर्ट एआईसीसी को भेजी जाएगी. जिसमें यह भी बताया जाएगा कि कौन पदाधिकारी बैठक में शामिल हुआ और कौन पदाधिकारी बिना जानकारी के बैठक से अनुपस्थित रहा. ऐसे में पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस की बैठकों में शामिल हों यह उनके लिए अच्छा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.