जयपुर. कृषि कानून के विरोध में 10 अक्टूबर को जयपुर में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन धारा 144 के बीच आयोजित किया जाएगा. हालांकि धारा 144 लागू होने के चलते पांच व्यक्ति एक जगह पर एकत्रित नहीं हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी राज्य स्तरीय समारोह करने के बीच का रास्ता ढूंढने की तैयारी कर चुकी है.
यह भी पढ़ें- निगम और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर HC के डिविजनल बेंच के निर्णय के खिलाफ SC जाएगी गहलोत सरकार
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने संकेत दिए हैं. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी आयोजन में 100 व्यक्तियों को एकत्रित होने की छूट है, लेकिन जयपुर में धारा 144 लागू है. इसे 100 व्यक्तियों की परमिशन लेने के लिए जिला कलेक्टर के पास प्रदेश कांग्रेस की ओर से अर्जी लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर उपद्रव मामलाः कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, मीणा बोले- बीजेपी नेता सिर्फ राजनीति कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि किसान सम्मेलन में 100 व्यक्तियों को अलग-अलग समय पर दी जाएगी. व्यक्तियों को एक साथ एंट्री नहीं दी जाएगी, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करेंगे. उसके बाद दूसरे नेताओं को एंट्री दी जाएगी.