जयपुर. धौलपुर, भरतपुर के जाटों को ओबीसी की केंद्रीय सूची में आरक्षण दिलवाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी सक्रिय हो गए हैं. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि भरतपुर, धौलपुर के जाटों को ओबीसी की केंद्रीय सूची में आरक्षण दिलाने के लिए राजस्थान सरकार को केंद्र को पत्र लिखना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ओबीसी आयोग को चिट्ठी लिखकर भरतपुर, धौलपुर के जाटों को ओबीसी की केंद्रीय सूची में जल्दी शामिल कराने की पैरवी करें.
पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में वह शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे और उन्हें धौलपुर भरतपुर के जाट समाज की मांगों से अवगत करवाएंगे. उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद प्रदेश में तो भरतपुर और धौलपुर के जाटों को आरक्षण दे दिया गया लेकिन केंद्र की नौकरियों में उनको आरक्षण नहीं मिल सका है. ऐसे में अब राज्य सरकार इस मांग से संबंधित एक पत्र केंद्र सरकार से लिखे ताकि भरतपुर धौलपुर के जाट समाज को केंद्र की नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिल सके.
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन में महिलाओं को मिलेगा 30 फीसदी आरक्षण
MP के निर्णय को देख देवनानी बोले- राजस्थान में भी बने लव जिहाद पर कानून
जयपुर. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लव जिहाद के खिलाफ कानून लाए जाने की चर्चाओं के बीच अब राजस्थान में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून लाए जाने की मांग उठी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक वासुदेव देवनानी ने यह मांग उठाई है.देवनानी ने कहा कि प्रदेश में भी लव जिहाद का कुचक्र युद्धस्तर पर चल रहा है, जिसे मध्यप्रदेश की तर्ज पर आगामी विधानसभा सत्र में कानून बनाकर रोके जाने की सख्त आवश्यकता है.