जयपुर. मध्य प्रदेश के विधायक राजस्थान में पहुंच चुके हैं. साथ ही राजधानी के रिसॉर्ट ब्यूना विस्ता और ट्री फार्म में यह तमाम विधायक ठहरे हैं. 50 विधायक होटल ब्यूनाविस्ता में पहुंचे हैं और करीब 36 विधायक ऐसे हैं जो होटल ट्री फॉर्म में पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक और हरीश रावत के साथ होटल में पहुंचे और तमाम नेता रिसॉर्ट के लोन में बैठकर आपस में चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ेंः जयपुर: दो निगमों के 250 वार्डों की निकाली गई आरक्षण लॉटरी
तो वहीं जो विधायक इस रिसोर्ट में पहुंचे हैं, वह तमाम विधायक रेस्ट करने के लिए होटल के अंदर चले गए हैं. इनका ध्यान रखने के लिए मंत्री प्रताप सिंह, मुख्य सचेतक महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी होटल में मौजूद है. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हरीश रावत, मुकुल वासनिक और मध्य प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं और कहा जा सकता है कि अब मध्य प्रदेश की कांग्रेस की राजनीति इसी रिसोर्ट से अगले कुछ दिनों तक चलेगी.