ETV Bharat / city

विधायक इंदिरा मीणा ने खोला डोटासरा के खिलाफ मोर्चा, सोशल मीडिया के जरिए उठाए कार्यशैली पर सवाल

एक ओर कांग्रेस को जिला परिषद पंचायत समिति चुनाव हारने का गम हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के खिलाफ मोर्चा खोला है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जनता की समस्या बताने के लिए आपके बंगले पर कितनी बार आना होगा और उसके बाद भी क्या विधायक का काम होगा या उसकी चिट्ठी को कचरे में फेंक दिया जाएगा.

Indira Meena targeted Dotasara, MLA Indira Meena's statement
विधायक इंदिरा मीणा ने खोला डोटासरा के खिलाफ मोर्चा
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 2:37 AM IST

जयपुर. राजस्थान में एक ओर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के लिए पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के नतीजे निराशाजनक आए हैं. जहां 21 में से मात्र 5 जगह कांग्रेस बहुमत के साथ जिला प्रमुख बनाने की स्थिति में है. वहीं सत्ताधारी दल होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य भाजपा से कम संख्या में जीते हैं.

दूसरी ओर कांग्रेस के सामने उसके उन विधायकों की चुनौती भी आ खड़ी हुई है, जो कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं और यह सवाल भी किसी और पर नहीं बल्कि कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीणा ने ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर ही खड़े किए हैं.

इंदिरा मीणा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि विधायक होने के नाते एक सवाल शिक्षा मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष महोदय से पूछना चाहूंगी कि विधायकों द्वारा जनता की समस्याओं को जब आपको बताया जाएगा तो उसके लिए कितनी बार आपके बंगले पर विधायक को आना पड़ेगा. इसके बाद भी क्या यह सुनिश्चित है कि उसके कार्य होंगे या फिर उसके द्वारा दी गई चिट्ठी पत्री को कचरा पात्र में डाल दिया जाएगा.

पढ़ें- पंचायतीराज व जिला परिषद चुनाव के नतीजों पर भाजपा उत्साहित, पूनिया, राजे और कटारिया ने दी प्रतिक्रिया

इस पोस्ट के माध्यम से इंदिरा मीणा ने सीधे तौर पर शिक्षा मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में एक ओर डोटासरा आज निराशाजनक चुनाव से जूझ रहे हैं, तो दूसरी ओर अपने ही विधायकों के सवालों से भी वह खासे परेशान होंगे.

जयपुर. राजस्थान में एक ओर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के लिए पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के नतीजे निराशाजनक आए हैं. जहां 21 में से मात्र 5 जगह कांग्रेस बहुमत के साथ जिला प्रमुख बनाने की स्थिति में है. वहीं सत्ताधारी दल होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य भाजपा से कम संख्या में जीते हैं.

दूसरी ओर कांग्रेस के सामने उसके उन विधायकों की चुनौती भी आ खड़ी हुई है, जो कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं और यह सवाल भी किसी और पर नहीं बल्कि कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीणा ने ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर ही खड़े किए हैं.

इंदिरा मीणा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि विधायक होने के नाते एक सवाल शिक्षा मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष महोदय से पूछना चाहूंगी कि विधायकों द्वारा जनता की समस्याओं को जब आपको बताया जाएगा तो उसके लिए कितनी बार आपके बंगले पर विधायक को आना पड़ेगा. इसके बाद भी क्या यह सुनिश्चित है कि उसके कार्य होंगे या फिर उसके द्वारा दी गई चिट्ठी पत्री को कचरा पात्र में डाल दिया जाएगा.

पढ़ें- पंचायतीराज व जिला परिषद चुनाव के नतीजों पर भाजपा उत्साहित, पूनिया, राजे और कटारिया ने दी प्रतिक्रिया

इस पोस्ट के माध्यम से इंदिरा मीणा ने सीधे तौर पर शिक्षा मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में एक ओर डोटासरा आज निराशाजनक चुनाव से जूझ रहे हैं, तो दूसरी ओर अपने ही विधायकों के सवालों से भी वह खासे परेशान होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.