जयपुर. राजस्थान में एक ओर राज्यसभा का रण (Rajasthan Rajyasabha Election 2022) चल रहा है जिसमें कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए मतदान कर रहे हैं. लेकिन राजस्थान में एक रण और चल रहा है जो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस की तेजतर्रार विधायक दिव्या मदेरणा के बीच चल रहा है. अपना वोट देने के बाद दिव्या मदेरणा ने यह तो कहा कि भाजपा की फ्लाइट क्रैश होगी और कुछ देर में भाजपा का गुब्बारा फूट जाएगा. लेकिन इसके साथ ही दिव्या मदेरणा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पर भी सवाल (Divya Maderna targets hanuman beniwal) खड़ा किया.
दिव्या मदेरणा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पर एक बार फिर हमला करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक पार्टी को जमीर की आवाज सुननी चाहिए थी. उनको किसान वर्ग से रणदीप सिंह सुरजेवाला जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने उतारा है उन्हें वोट देना चाहिए था. दिव्या ने कहा कि वे (हनुमान बेनीवाल) हमेशा इस बात की दलील देते हैं कि मैंने किसानों की पार्टी बनाई है और किसानों की पैरवी करता हूं. ऐसे में उनका स्टैंड यह होना था कि जो भी पार्टी किसान वर्ग का उम्मीदवार उतारेगी उसी को हम वोट करेंगे.
पढ़ें- Rajya Sabha polls: बाड़ेबंदी की राजनीति में गहलोत सरकार का इंटरनेट बंद, विपक्ष कस रही तंज
पढ़ें- Rajysabha Election 2022: फैसला आज, कांग्रेस विधायकों पर गहलोत तो भाजपा पर पूनिया रखेंगे नजर
मदेरणा ने कहा कि जब इतिहास लिखा जाएगा तो आने वाली नस्लें यह देखेगी कि जब किसान वर्ग का उम्मीदवार उतरा तो उन्होंने जमीर की सौदेबाजी की. दिव्या मदेरणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी क्या कह रही है इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगी, लेकिन जमीर की सौदेबाजी निश्चित रूप से लोकतांत्रिक पार्टी ने की.