जयपुर. निवाई से कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्यूजीलैंड में फंसे भारतीयों को निकालने में सहायता मांगी है. न्यूजीलैंड में RU के दो प्रोफेसर सहित 700 से 800 भारतीय फंसे हैं. बैरवा ने पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि इस संकट की घड़ी में आप नेशनल हीरो के तौर पर उभरे हैं. मुझे उम्मीद है कि न्यूजीलैंड में फंसे राजस्थानियों की स्वदेश वापसी जल्द कराएंगे.
देश में लॉकडाउन चल रहा है. जिसके चलते आवागमन के सारे साधन बंद हैं. देश के हजारों लोग दूसरे देशों में भी फंसे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला न्यूजीलैंड में सामने आया है. जहां न्यूजीलैंड में राजस्थान विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों के साथ ही करीब 700 से 800 भारतीय फंसे हुए हैं. इन्हें न्यूजीलैंड से निकालने के लिए राजस्थान के निवाई से विधायक प्रशांत बैरवा ने CM गहलोत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में प्रशांत बैरवा ने लिखकर CM का न्यूजीलैंड में फंसे भारतीयों की ओर आकर्षित किया है. इनमें कई राजस्थान के प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं. जो भारत सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा. इनमें से अधिकतर लोग मार्च के शुरू में न्यूजीलैंड गए थे लेकिन 22 मार्च को उड़ानें रद्द होने से सभी फंस गए.
यह भी पढ़ें. मजदूर और किसान किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं, श्रमिक दिवस पर उन्हें नमन: सतीश पूनिया
राजस्थान यूनिवर्सिटी के भौतिक शास्त्र विभाग के प्रोफेसर सुधीर रानीवाला और प्रदीप लोईवाल सहित सभी भारतीय इस समय न्यूजीलैंड में फंसे हैं. बैरवा ने कहा कि इन लोगों के पास रहने, खाने-पीने के सामान, दवाईयों और पैसों की भारी कमी आ गई है. सभी भारतीय हमारी भारत सरकार और राजस्थान सरकार की ओर आशाभरी दृष्टि से देख रहे हैं.